Agra News: ऑल इंडिया शैख़ जमीअतुल अब्बास कार्यालय पर हुई अहम बैठक, शिक्षा को दी गई प्राथमिकता

Press Release

आगरा। कल दिनांक 5 जून 2025 को ऑल इंडिया शैख़ जमीअतुल अब्बास कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बिरादरान के सभी सम्मानित बुजुर्गों एवं समाज से जुड़े प्रमुख लोगों ने एकत्र होकर समाज की तरक्की और बहबूदी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सभी उपस्थितजनों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इस बात पर बल दिया कि पुरखों द्वारा बनाई गई पुरानी समिति के ही बैनर तले कार्य किया जाए। यह भी तय किया गया कि हमारे बुजुर्गों द्वारा स्थापित की गई परंपराओं और आधारशिला को और सशक्त व विस्तृत किया जाएगा।

इस बैठक में विशेष रूप से जनाब इदरीस अब्बास, रिज़वान अब्बास, बॉबी अब्बास, सदीक़ अब्बास, अलीमुद्दीन अब्बास, अजीज अब्बास, नज़ीर अब्बास, हाजी मोहम्मद यूनिश, शब्बीर अब्बास (पार्षद पति), शिराज़ अब्बास, हाजी शकील अब्बास, शफी मोहम्मद, सुल्तान अब्बास, सलीम अब्बास (एयरफोर्स), वकील अब्बास, मुन्ना अब्बास जी, अजीज अब्बास (बरारा वाले), सकील साहब (मेस वाले), रज़्ज़ाक़ भाई, रफ़न भाई, इमामुद्दीन भाई, पप्पू भाई, शमीम भाई, शांबो भाई, हाजी इक़बाल, पाली बाल साहब, यासीन भाई, सेठी भाई, शाहिद भाई, सलीम भाई (फ़तेहपुर वाले), अलीमुद्दीन अब्बास नगर, अमीन साहब और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

साथ ही बैठक में लिए गए निर्णयों को जल्द ही कार्यान्वयन में लाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, ताकि समाज के युवाओं को एक बेहतर शैक्षिक भविष्य दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *