Agra News: डीईआई के 43वें दीक्षांत समारोह में 4536 छात्र छात्राओं को डिग्री और प्रमाण पत्र मिले

स्थानीय समाचार

आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के मंगलवार को हुए 43वें दीक्षांत समारोह में कुल 4536 छात्र-छात्राओं को डीईआई के विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री एवं डिप्लोमा के प्रमाण पत्र प्राप्त प्रदान किये गये।

दीक्षांत समारोह अपराह्न 2:30 बजे से विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिक्षा स्त्रोत भवन (दीक्षांत सभागार) डीईआई में आयोजित किया गया। जिन छात्र-छात्राओं को डिग्री और डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये, उनमें से 2086 स्नातक डिग्री, 770 स्नातकोत्तर डिग्री, 48 स्नातकोत्तर डिप्लोमा, 518 डिप्लोमा कोर्स, 245 हाईस्कूल, 211 इंटरमीडिएट और 515 सर्टिफिकेट कोर्स के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

इसी क्रम में विभिन्न स्तरों एवं परीक्षाओं में विशेष योग्यता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को स्तुति गोगिया, संस्थापक पदक, स्नेहा सेठ और रेनू, स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्यक्ष पदक, 112 निदेशक पदक भी वितरित किए गए। इसके साथ ही 143 शोध उपाधियां (पीएचडी) भी प्रदान की गईं।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सचिव संजय कुमार थे। मुख्य अतिथि ने दीक्षांत भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को संबोधित भी किया।

प्रारंभ में संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डीईआई के निदेशक प्रोफेसर सी पटवर्धन ने कहा कि डीईआई उत्कृष्ट समावेशित और सामाजिक प्रभाव के लिए प्रतिबद्ध है।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री गुरु सरूप सूद ने की। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रोफेसर आनंद मोहन, रजिस्ट्रार, श्रीमती स्नेहा बिजलानी, कोषाध्यक्ष, सभी संकायों और कॉलेजों के डीन और प्रमुख, प्रबंधन बोर्ड और अकादमिक परिषद के सदस्य शामिल थे।

यह कार्यक्रम शिक्षा सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर पीएस सत्संगी साहब और रानी साहिबा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

समारोह में न्यायमूर्ति सोलंकी, डॉ. अंजू भटनागर, रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष सुश्री स्नेहलता बिजलानी को एल्युमिनाई पुरस्कार (लाइफ-टाइम अचीवमेंट अवार्ड) प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *