कासगंज(आगरा)। मुख्यमंत्री की घोषणान्तर्गत 100 दिन की कार्ययोजना के तहत जिले में नवनिर्मित राजकीय विद्यालयों में पठन पाठन कार्य शुरू कराने के लिये प्रवेश हेतु नामांकन कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि नवनिर्मित राजकीय इंटर कालेज नौरथा विकास खण्ड सोरों तथा एमएसडीपी/ प्रधानमंत्री जन विकास योजनांतर्गत नवनिर्मित राजकीय राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर अरौरा एवं राजकीय हाईस्कूल कादरगंज खाम विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में नवीन सत्र 2022-23 से प्रारंभ हो गये हैं। जनसामान्य तथा क्षेत्रवासियों व अभिभावकों से अनुरोध है कि इन विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं का नामांकन करायें।नवनिर्मित राजकीय इंटर कालेज नौरथा, विकासखण्ड सोरों, जो कक्षा 6 से 12 तक है इसमें कक्षा 6, 9 तथा 11 में प्रवेश के लिये नामांकन होंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती समीक्षा सिंह मो0नं0 7011299161 हैं। विकास खण्ड गंजडुण्डवारा में स्थित राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर अरौरा तथा राजकीय हाईस्कूल कादरगंज खाम जो कक्षा 9 से 10 तक हैं। इनमें कक्षा 9 में प्रवेश के लिये नामांकन किये जा रहे हैं। रसूलपुर अरौरा में प्रधानाचार्य रवेन्द्र सिंह मोबा0नं0 9719897540 तथा कादरगंज खाम में विमल मिश्रा मोबा0नं0 9412520408 प्रधानाचार्य हैं।
आईटीआई परिसर में 30 मई को लगेगा अप्रेन्टिसशिप मेला।
कासगंज(आगरा)। युवाओं को उद्योगों व अधिष्ठानों तथा एमएसएमई में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कराकर रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 30 मई, 2022 को राजकीय आईटीआई, किसरौली कासगंज परिसर में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित होगा। जनपद कासगंज में संचालित सरकारी, सहकारी, निजी उद्योग/अधिष्ठानों, कम्पनियों तथा फैक्ट्रीयों द्वारा शिक्षुता अधिनियम के अर्न्तगत आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अधिष्ठानों में शिक्षुता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पोर्टल डब्लू डब्लू डब्लू डॉट अप्रेन्टिसशिप इण्डिया डॉट ओआरजी पर प्रर्दशित रिक्तियों के सापेक्ष नियोजित किया जाना है।
जनपद के ऐसे समस्त अभ्यर्थी, शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीकरण अवश्य करा लें तथा अधिक से अधिक अभ्यर्थी 30 मई, 2022 को राजकीय आईटीआई, किसरौली कासगंज में उपस्थित होकर अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभाग कर शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना का लाभ उठायें।
कम्पनी द्वारा 18 आईटीआई अभ्यर्थियों का रोजगार के लिये किया गया चयन।
कासगंज(आगरा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज में गत दिवस 24 मई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्यूएस कॉरपो0 प्रा0 लि0 कम्पनी रूद्रपुर ऊधमपुर के अधिकारियों द्वारा रोजगार मेले में आये 51 पंजीकृत आईटीआई पास अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। तत्पश्चात 18 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया।प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज अवधेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि अधिक से अधिक अभ्यर्थी आईटीआई परिसर में समय समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले में सम्मिलित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें।