आगरा। शहर के आगरा में थाना शाहगंज क्षेत्र के इंद्रापुरम इलाके में रविवार देर शाम मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। बीच-बचाव करने पहुंचे युवकों पर हिस्ट्रीशीटर बीपी और उसके साथियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज घटना में सत्येन्द्र और राघवेंद्र नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहल्ले में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान सत्येन्द्र और राघवेंद्र ने मामला शांत कराने की कोशिश की। आरोप है कि इससे आक्रोशित होकर हिस्ट्रीशीटर बीपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां चला दीं। अचानक फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में घरों में दुबक गए।
सूचना मिलते ही शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। घायलों को एंबुलेंस से तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में मामला पुरानी रंजिश और आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर बीपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।
