Agra News: बीहड़ में पुजारी के हत्यारे और पुलिस के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से गिरा ‘बच्चू’

Crime

आगरा। जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र अंतर्गत विप्रावली के बीहड़ में हुए मंदिर पुजारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी बच्चू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई थाना पिनाहट पुलिस और सर्विलांस सेल पूर्वी जोन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर 2025 को पिनाहट क्षेत्र में एक मंदिर पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद से आरोपी बच्चू फरार चल रहा था। शुक्रवार देर रात 11 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विप्रावली के बीहड़ क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया और उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुठभेड़ के बाद आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान हत्याकांड से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण सुराग सामने आने की संभावना है।

पूरी कार्रवाई की पुष्टि गिरीश कुमार (सहायक पुलिस आयुक्त, पिनाहट) ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच गहनता से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *