Agra News: बस रुकवाकर सड़क पर लगाए ‘पुश-अप्स’, रील का भूत सवार हुआ तो पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात

Crime

आगरा। सोशल मीडिया पर ‘फेमस’ होने का नशा आज की युवा पीढ़ी पर इस कदर हावी है कि वे न तो अपनी जान की परवाह कर रहे हैं और न ही कानून की। ताजनगरी के थाना रकाबगंज क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां सड़क के बीचों-बीच बस रुकवाकर स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ‘रील स्टार्स’ को गिरफ्तार कर लिया है।

बस रोककर बीच सड़क लगाए दंड-बैठक

वाकया बिजलीघर बस अड्डे के ठीक सामने का है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक चलती हुई बस को जबरन रुकवाते हैं और फिर उसके सामने सड़क पर लेटकर पुश-अप्स लगाने लगते हैं। इस दौरान उनका एक साथी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। बीच सड़क पर हुई इस हरकत के कारण चंद मिनटों में ही बिजलीघर जैसे व्यस्त चौराहे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और ट्रैफिक जाम हो गया।

​X (ट्विटर) पर शिकायत और पुलिस का एक्शन

​युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर तो डाल दिया, लेकिन यह उन पर ही भारी पड़ गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, जागरूक नागरिकों ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पुलिस को टैग कर दिया। आगरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रकाबगंज पुलिस और ट्रैफिक टीम को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

​सरफराज और शशांक पहुंचे जेल

​पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों और वीडियो की मदद से दोनों युवकों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सरफराज और शशांक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने केवल ‘रील’ में ज्यादा व्यूज पाने की चाहत में यह बेवकूफी की थी।

पुलिस की चेतावनी: “सड़क स्टूडियो नहीं है”

​पुलिस अधिकारियों ने साफ लहजे में चेतावनी दी है कि सार्वजनिक मार्गों को बाधित करना और स्टंट करना कानूनन अपराध है। पुलिस ने कहा कि युवाओं को समझना चाहिए कि सोशल मीडिया के लिए सड़क को ‘स्टूडियो’ बनाना खतरनाक हो सकता है। ऐसे स्टंट न केवल यातायात बाधित करते हैं, बल्कि जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *