Agra News: अंतरराज्यीय शातिर चोर दबोचा गया, लाखों का माल और अवैध हथियार बरामद

Crime

खंदौली पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई, कई बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा

आगरा। खंदौली थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 किलो 200 ग्राम सोना-चांदी, हजारों रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, एलसीडी टीवी, चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ 315 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी आगरा और राजस्थान के भरतपुर जिले में चोरी की अनेक वारदातों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से सक्रिय रहकर बंद पड़े मकानों और सुनसान इलाकों को अपना निशाना बनाता था।

विशेष टीम की सतर्कता से गिरफ्तारी

हाल ही में खंदौली थाना क्षेत्र के सुदर्शन धाम कॉलोनी (नंदलालपुर) और टेड़ी बगिया इलाके में हुई दो बड़ी चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। गश्त और सर्विलांस के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम नेकपुर जाने वाले अंडरपास के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी का माल और अवैध हथियार बरामद हुए।

आरोपी ने कबूली कई वारदातें

गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरीश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम शाहपुर चौमा, थाना फतेहपुर सीकरी का निवासी है और वर्तमान में सेवला जाट, थाना सदर बाजार क्षेत्र में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने एलसीडी टीवी सहित अन्य सामान चोरी का होना स्वीकार किया और खंदौली के अलावा थाना एकता, सदर बाजार तथा राजस्थान के भरतपुर जिले में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।

पुराने मुकदमे और अवैध हथियार का खुलासा

पुलिस ने बताया कि बरामद 8 किलो 200 ग्राम सफेद और पीली धातु के संबंध में थाना रुपवास, जिला भरतपुर में पहले से मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने करीब एक वर्ष पूर्व मुरैना से एक अज्ञात व्यक्ति से अवैध तमंचा खरीदा था, जिसका इस्तेमाल वह चोरी के दौरान लोगों को डराने और अपनी सुरक्षा के लिए करता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों में खलबली मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *