एम डी जैन इं का,महर्षि परशुराम, आर बी एस एवं क्वीन विक्टोरिया कन्या इं का के खिलाड़ी छाए रहे 

SPORTS उत्तर प्रदेश

 

प्रथम  विधायक आगरा उत्तर विधान सभा खेल स्पर्धा,उत्तर आगरा का हुआ रंगारंग उदघाटन

खंदारी कैम्पस स्थित आर बी एस डिग्री कॉलेज के मैदान पर आयोजित किए गए एक दिवसीय
“प्रथम  विधायक खेल स्पर्धा, उत्तर आगरा” पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं के मुक़ाबले खेले गए

आगरा।  “प्रथम विधायक खेल स्पर्धा,उत्तर आगरा ” का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक  पुरुषोत्तम खंडेलवाल  एवं महानगर अध्यक्ष भाजपा राजकुमार गुप्ता द्वारा उल्लास का प्रतीक तिरंगे रंग के गुब्बारे हवा में उड़ाकर एवं दौड़ प्रारंभ कराकर किया गया। अपने उद्बोधन द्वारा विधिवत शुभारंभ की घोषणा की ।

मुख्य अतिथियों का स्वागत कार्यवाहक प्राचार्य प्रो मनु कांत शास्त्री (आर बी एस डिग्री कालेज),ज़िला युवा कल्याण अधिकारी बिजेंद्र कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वरुण कुमार द्वारा बैज लगाकर,कैप पहनाकर एवं बुके भेंट कर किया गया। इस दौरान पार्षद भरत शर्मा,अमित दिवाकर,प्रेम दास,शरद चौहान,अमित पटेल,रवि मरौतिया, सुधांशु,खंडेलवाल,विक्रांत कुशवाह, प्रवीणा राजावत,गजेंद्र पिप्पल,निरंजन , मनोज बघेल,सुधीर शर्मा,हिमांशु शर्मा,हिमांशु मिश्रा,बवली धाकड एवं राज कुमार माहौर आदि उपस्थित रहे । डॉ रीनेश मित्तल, इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर एवं मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, सौरभ गुप्ता,सौरभ गुप्ता,पंकज कश्यप व हरवीर चाहर आदि ने व्यवस्थाओं मे अपना सहयोग एवं अहम योगदान प्रदान किया।

पुरस्कार वितरण विधायक उत्तर आगरा पुरुषोत्तम खंडेलवाल,एस डी एम सदर सचिन राजपूत,प्रो मनु कांत शास्त्री,विशिष्ट अतिथि प्रो प्रतिमा गुप्ता,नरेंद्र यादव,
डॉ मिथलेश सिंह,डॉ रमा साहू,डॉ रीनेश मित्तल एवं इंटरनेशनल ताईक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा द्वारा किया गया । सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन एस डी एम सदर सचिन राजपूत द्वारा किया गया ।

उक्त प्रतियोगिता में पूरे उत्तर आगरा विधान सभा क्षेत्र के लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर (बालक,बालिका)वर्ग में प्रतिभाग किया साथ ही खेल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं निर्णायकों ने प्रतिभाग किया । जिनमें 5 विभिन्न खेल स्पर्धाएं  एथलेटिक्स, कबड्डी,वॉलीबॉल बैडमिंटन व फुटबॉल खेली जा गई,जिनके परिणाम इस प्रकार हैं:-

जिनमें 5 विभिन्न खेल स्पर्धाएं खेली जा गई जिनके परिणाम
इस प्रकार हैं:-

एथलेटिक्स परिणाम:-

बालिका

सीनियर 100 मी:-
चंचल,प्रथम
ख़ुशी,द्वितीय,
पायल,तृतीय ।

जूनियर 100 मी:-
कनिष्का,प्रथम
आकांक्षा ,द्वितीय,
दीक्षा ,तृतीय ।

बालिका

सीनियर 200 मी:-
प्रियांशी ,प्रथम
ज्यों शर्मा ,द्वितीय,
कीर्ति ,तृतीय ।

जूनियर 200 मी:-
आकांक्षा,प्रथम
दीक्षा,द्वितीय,
मानवी,तृतीय ।

सीनियर 400 मी:-
प्रियांशी ,प्रथम
कीर्ति ,द्वितीय,
ज्योति ,तृतीय ।

सीनियर 800 मी:-
ज्योति शर्मा ,प्रथम
प्रियांशी ,द्वितीय,
कीर्ति ,तृतीय ।

बालक
सीनियर 100 मी:-
सचिन ,प्रथम
मानवेन्द्र ,द्वितीय,
कुंवर पाल ,तृतीय ।

जूनियर 100 मी:-
श्रेयस,प्रथम
विवेक,द्वितीय,
दिव्यांश,तृतीय ।

सब जूनियर 100 मी:-
कृष्णा ,प्रथम
चाणक्य,द्वितीय,
मोहित ,तृतीय ।

जूनियर 400 मी:-
कृष्णा,प्रथम
योगेश ,द्वितीय,
विवेक,तृतीय ।

सीनियर 400 मी:-
आर्यन ,प्रथम
सचिन,द्वितीय,
हर्ष ,तृतीय ।

सब जूनियर 800 मी:-
विवेक कुमार ,प्रथम
सत्यम,द्वितीय,

जूनियर 800 मी:-
जितेंद्र,प्रथम
कृष्ण ,द्वितीय,
मोहित,तृतीय ।

सीनियर 800 मी:-
आर्यन ,प्रथम
मानवेन्द्र,द्वितीय,
सचिन,तृतीय ।

सब जूनियर मी:-
कृष्णा,प्रथम
नक्ष्य ,द्वितीय,

बालक
सीनियर 200 मी:-
सचिन ,प्रथम
मानवेन्द्र ,द्वितीय,
हर्ष ,तृतीय ।

जूनियर 200 मी:-
ऋषि निवेश ,प्रथम
फ़ैज़ान,द्वितीय,
मोहित,तृतीय ।

सब जूनियर 200 मी:-
कृष्णा,प्रथम
नक्ष्य ,द्वितीय,
मुन्ना ,तृतीय ।

 

कब्बड्डी :-
सब जूनियर बालक :-
एम डी जैन विजेता शिवालिक स्कूल-उप विजेता

जूनियर बालक :-
जी आई क्लब -विजेता
टीम-ए -उप विजेता

सीनियर बालक :-
एम डी जैन विजेता महर्षि परशुराम -उप विजेता

बैडमिंटन:-

सब जूनियर बालक :-
विवेक कुमार,प्रथम
ओजल,द्वितीय

जूनियर बालक :-
पियूष वर्मा,प्रथम
सिद्धांत ,द्वितीय
सीनियर बालक :-
प्रेम ठाकुर ,प्रथम
तरुणकुमार,द्वितीय

सीनियर बालिका:-
अक्षिता,प्रथम
ऐश्वर्या,द्वितीय

फुटबॉल:-

जूनियर बालक :-
एम डी जैन विजेता सीनियर बालक :-
प्ले मेकर विजेता

वॉलीबॉल में स्पाइकर पलटन ने बाईपुर को हराकर विजेता टीम बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *