आईएसआई से खतरे की आशंका, शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ी; गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

National

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के बाद लिया गया है। शुक्रवार देर रात दिल्ली और भोपाल स्थित उनके सरकारी आवासों की सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय को इनपुट मिला है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई शिवराज सिंह चौहान में रुचि दिखा रही है। इसी के मद्देनज़र मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) को भी सतर्क करते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा और सख्ती के आदेश दिए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलर्ट जारी होने के बाद भोपाल के 74 बंगला क्षेत्र में स्थित शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास के बाहर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं, दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को केंद्रीय कृषि मंत्री की सुरक्षा से जुड़े कुछ अहम इनपुट मिले थे, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राज्य और केंद्र स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जो देश की सबसे उच्च स्तर की सुरक्षा मानी जाती है। इसके तहत 10 से अधिक एनएसजी कमांडो सहित कुल लगभग 55 सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। नए इनपुट के बाद अब उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *