Agra News: गेस्ट हाउस में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला और युवक गिरफ्तार, नाबालिग समेत दो लड़कियां कराई मुक्त

Crime

आगरा। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के निर्देशन में थाना एकता पुलिस ने शनिवार को धांधूपुरा क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया, जबकि उनके कब्जे से दो लड़कियों को मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई लड़कियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, एसीपी सैंया को फ्रीडम एनजीओ प्रयागराज के माध्यम से नगला डीम, धांधुपुरा स्थित दि ताज पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार संचालित होने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही एसीपी सुकन्या शर्मा, एकता थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचीं और गेस्ट हाउस की तलाशी कराई।

तलाशी के दौरान पुलिस ने 101 नंबर कमरे से देह व्यापार में शामिल युवक अनिल कुमार को एक महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में अनिल कुमार ने खुलासा किया कि उसने करीब तीन माह पहले 30 हजार रुपये प्रतिमाह पर एक कमरा किराए पर लिया था, जिसका उपयोग वह देह व्यापार के लिए कर रहा था। आरोपी महिला युवती बहला-फुसलाकर लड़कियों को लाती थी।

पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *