Agra News: रसना ग्रुप की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 10 लाख से ज्यादा की ठगी, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी रामसिंह ने रसना ग्रुप के नाम पर 10 लाख से अधिक रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

फेसबुक विज्ञापन के जरिए ठगी की नींव

पीड़ित रामसिंह के अनुसार ठगी की शुरुआत जून 2020 में हुई, जब उन्होंने फेसबुक पर रसना फ्रेंचाइजी का एक विज्ञापन देखकर ऑनलाइन फॉर्म भरा। कुछ ही दिनों में उमंग गुप्ता, उसकी पत्नी नेहा गुप्ता, आयुष अग्रवाल और श्रीकांत वर्मा आगरा पहुंचे और खुद को रसना ग्रुप का मालिक और प्रतिनिधि बताकर फ्रेंचाइजी देने का दावा किया।

आरोपियों ने भरोसा बढ़ाने के लिए पीड़ित की मुलाकात सदर बाजार स्थित डेली नीड्स के कुमार सागर से कराई, जिसने खुद को उमंग का जीजा बताकर इन लोगों पर विश्वास करने की सलाह दी।

इस तरह हड़पे ₹10,36,000

आरोपियों ने अलग-अलग बहानों से रामसिंह से कई बार पैसे जमा कराए 05 अगस्त 2020 को पहली किस्त ₹2,36,000 बैंक खाते में जमा कराई फिर 05 अक्टूबर 2020 को दिल्ली बुलाकर ₹1,00,000 एक अन्य कंपनी के खाते में जमा कराया । उसी दिन कथित वाइस प्रेसीडेंट राहुल शर्मा और डायरेक्टर सोनिया चौधरी ने “जीएसटी बचत” के नाम पर ₹7,00,000 नकद मांगे, जो पीड़ित ने चेक से निकालकर दे दिए । इस पूरी राशि के बावजूद न तो फ्रेंचाइजी दी गई और न कोई वैध दस्तावेज। आरोप है कि फर्जी एग्रीमेंट बनाकर पीड़ित को गुमराह किया गया और रकम मांगने पर धमकी भी दी गई।

छह आरोपियों पर केस दर्ज, ठगी गिरोह की आशंका

रामसिंह की शिकायत पर पुलिस ने दंपति सहित छह लोगों उमंग गुप्ता, नेहा गुप्ता, आयुष अग्रवाल, श्रीकांत वर्मा, राहुल शर्मा और सोनिया चौधरी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अब बैंक लेन-देन, कॉल डिटेल और पेश किए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह पूरा प्रकरण संगठित फ्रेंचाइजी ठगी गिरोह का हिस्सा प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *