आगरा। बीडीएम कन्या महाविद्यालय, बाग कॉलोनी, फतेहाबाद में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को विधिक अधिकारों, महिला सुरक्षा, नारी शक्ति, निःशुल्क विधिक सहायता और जातिगत भेदभाव के खिलाफ बनाए गए कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा ने की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर में नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन पांडेय, एसडीएम श्रीमती स्वाति शर्मा, एसीपी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष फतेहाबाद जितेंद्र कुमार, तथा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रुचि अग्रवाल उपस्थित रहीं।
शिविर में एसडीएम स्वाति शर्मा ने छात्राओं को विभिन्न विधिक प्रावधानों, महिलाओं के अधिकारों, और उनसे संबंधित महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में जागरूक किया। वहीं, डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वावलंबन, सुरक्षा, अधिकारों तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत से जुड़ी जानकारी विस्तार से साझा की।
इसके अलावा, निःशुल्क विधिक सहायता, नारी संरक्षण कानून, जाति आधारित भेदभाव न किए जाने, और अन्य महत्वपूर्ण विधिक अधिकारों के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया गया।
शिविर का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ, जिसमें सभी अधिकारी एवं छात्राओं ने विधिक जागरूकता को समाज की प्रगति के लिए आवश्यक बताया।
-up18 News
