Agra News: मिर्ची गैंग का आतंक, बाइक सवार सर्राफा दंपत्ति को बनाया निशाना, लूटे लाखों के जेवरात

Crime

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के नगला केसों गांव में बुधवार शाम सरेराह हुई ज्वेलर दंपति के साथ हुई लूट ने इलाका पुलिस के लिए कड़ी चुनौती पेश की है। कबीस गांव में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले सराफ संजय और उनकी पत्नी के साथ यह चौथी वारदात है। इससे पहले दो बार उनकी दुकान में चोरी और एक बार लूट हो चुकी है। अब आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर की गई यह चौथी वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे की है, जब हौद बरौली निवासी संजय पुत्र भगवान सिंह अपनी पत्नी के साथ संजय ज्वेलर्स की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। करवाचौथ के मौके पर दिनभर की बिक्री की नकदी के अलावा करीब साढ़े आठ लाख रुपये के गहने भी थे। जैसे ही वे नगला केसों के पास पहुंचे, पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक ने अचानक संजय की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया, जिससे वे बाइक सहित गिर पड़े। तभी दूसरे बदमाश ने सराफ की पत्नी के हाथ से थैला झपट लिया और दोनों फरार हो गए।

थैले में करीब 10 हजार रुपये नकद, तीन किलो चांदी के गहने (कीमत 4.71 लाख रुपये) और 30 ग्राम सोने के आभूषण (कीमत 3.78 लाख रुपये) थे। कुल मिलाकर साढ़े आठ लाख रुपये का माल बदमाश ले उड़े।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इस वारदात को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न मानते हुए 24 घंटे में लुटेरों को पकड़ने का भरोसा जताया है।

हालांकि गुरुवार शाम तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। इलाके के व्यापारी वर्ग में गहरा रोष है। उनका कहना है कि यदि पहले की वारदातों में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होती, तो शायद चौथी घटना नहीं होती। व्यापारी संगठनों ने प्रशासन से ज्वेलरों की सुरक्षा के लिए विशेष गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *