Agra News: ऊंटगन नदी विसर्जन हादसे में सभी 12 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

स्थानीय समाचार

आगरा: तहसील खेरागढ़ क्षेत्र के ग्राम कुसियापुर/डूंगरवाला गाँव के पास ऊंटगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई दर्दनाक घटना के बाद शुरू हुआ बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन “ऑपरेशन उटंगन” सोमवार सायं 06:10 बजे सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अंतिम शव हरेश की बरामदगी की पुष्टि करते हुए ऑपरेशन की समाप्ति की घोषणा की।

जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना की 411वीं पैराफील्ड कंपनी, पीएसी, स्थानीय गोताखोरों, पुलिस प्रशासन, मीडिया प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन उटंगन” में शामिल सभी के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

डीएम बंगारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं “ऑपरेशन उटंगन” की प्रगति पर लगातार नजर रखे हुए थे और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराया गया।

गौरतलब है कि 02 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को ऊंटगन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 युवक डूब गए थे।
प्रारंभिक रेस्क्यू में ओमपाल, गगन और मनोज के शव बरामद हुए थे, जबकि विष्णु को स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जीवित बचा लिया गया था।

इसके बाद जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर “ऑपरेशन उटंगन” शुरू किया।
03 अक्टूबर को भगवती और अभिषेक उर्फ भेला,
05 अक्टूबर को करण पुत्र रनवीर सिंह,
06 अक्टूबर को वीनेश और ओके,
और आज अंतिम दिन सचिन पुत्र रामवीर, दीपक पुत्र सुख्खन, गजेन्द्र पुत्र रेवती, तथा अंत में हरेश के शवों को बरामद किया गया।

रेस्क्यू अभियान में नदी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए सिंचाई विभाग को भी शामिल किया गया था। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से यह ऑपरेशन आखिरकार सफल रहा।

“ऑपरेशन उटंगन” न सिर्फ प्रशासनिक समन्वय का उदाहरण बना बल्कि मानवीय संवेदनाओं और टीम भावना की मिसाल भी पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *