एक घंटा, एक दिन, एक साथ 156 घंटे का स्वच्छता अभियान शुरू

Press Release उत्तर प्रदेश

 ताजनगरी बनी स्वच्छता का रणभूमि, गूंजे स्वच्छता के तराने

हजारों हाथों ने थामा झाड़ू, लिया स्वच्छता का संकल्प

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की गूंज गुरुवार को पूरे शहर में सुनाई दी। “एक घंटा, एक दिन और एक साथ 156 घंटे” के विशेष सफाई अभियान की शुरुआत होते ही नगर के सभी 100 वार्डों में हजारों नागरिकों, विद्यार्थियों, पार्षदों और नगर निगम के कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
वार्ड 38 फैलाना स्थित श्री भगवान सरस्वती शिशु मंदिर में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वयं श्रमदान कर मिसाल पेश की। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, क्षेत्रीय पार्षद और बड़ी संख्या में कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ग्वालियर रोड पर एसएफआई के लक्की शर्मा के नेतृत्व में भव्य प्लागरन रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर “स्वच्छ शहर–सुंदर शहर” का संदेश दिया। वहीं, सेवला सराय मैदान में श्रमदान कर कूड़ा-कचरा साफ किया गया।
लोहा मंडी जोन के सेंट्रल पार्क और वाल्मीकि बस्ती प्रेमनगर पार्क में जेडएसओ राजीव बालियान के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिकों ने झाड़ू लगाई और स्वच्छता की शपथ ली। यहां नगर निगम अधिकारियों के साथ पार्षद रेखा भास्कर और संजीव सिकरवार भी सक्रिय रूप से श्रमदान में शामिल हुए।
छत्ता जोन के काजीपाड़ा वार्ड एक स्थित बुद्ध बिहार मैदान में जेडएसओ आशुतोष वर्मा की अगुवाई में लोगों ने सामूहिक श्रमदान किया। वार्ड 45 ताजमहल पूर्वी गेट पार्किंग मैदान पर प्लागरन,मानव श्रृंखला और स्वच्छता शपथग्रहण का आयोजन किया गया। सैकड़ों निगम कर्मचारियों, क्षेत्रीय पार्षद और बच्चों ने इसमें सहभागिता कर स्वच्छता की शपथ ली। आईएसबीटी पर फ्लैश प्लाग के जरिए मानव श्रृंखला बनाकर शहरवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया।
संजय प्लेस जूता मार्केट पार्किंग और समीपवर्ती पुराने पार्क में भी श्रमदान कर सफाई की गई। यहां विद्यार्थियों से लेकर दुकानदारों तक, सभी ने एकजुट होकर स्वच्छता की अलख जगाई।
शहरभर में इस दौरान वातावरण बिल्कुल अलग था—हर गली, हर मैदान और हर पार्क में झाड़ू की खनक सुनाई दी और नागरिकों के चेहरों पर एक जिम्मेदार नागरिक होने का गर्व झलकता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *