आगरा। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज की ओर से शनिवार को पूर्व कैडेट एसयूओ देव चाहर के भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करने के बाद महाविद्यालय आगमन पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
ऑडिटोरियम हॉल में हुए समारोह में कैडेट्स और शिक्षकों ने लेफ्टिनेंट देव चाहर को माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ कॉलेज परिसर में उनका स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट देव चाहर ने कहा कि “जीवन में सफलता पाने के लिए बार-बार प्रयास करना ज़रूरी है, असफलता से पीछे नहीं हटना चाहिए।” उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एनसीसी प्रशिक्षण से सीखे धैर्य और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। देव चाहर ने कहा कि उन्होंने आर्मी नौकरी के लिए नहीं, बल्कि देश सेवा के लिए ज्वाइन की है।
विशिष्ट अतिथि कर्नल अंकुर सुहाग (कमांडिंग ऑफिसर, एनसीसी वाहिनी) ने कहा कि एनसीसी युवाओं की प्रतिभा निखारने, राष्ट्रभक्ति और चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
समारोह में उपप्राचार्य प्रो. पी.बी. झा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए देव चाहर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम की भूमिका कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने रखी। बायोटेक विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या अग्रवाल ने देव चाहर को सरल एवं मृदुभाषी बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह का संचालन एसयूओ तमन्ना परमार एवं यूओ प्रतीक खंडेलवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एसयूओ लवकुश ने किया जबकि स्वागत भाषण एसयूओ मनस्वी चौधरी ने दिया।
कार्यक्रम में प्रो. वी.के. सिंह, प्रो. अंशु चौहान, डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. आनंद प्रताप सिंह सहित अनेक शिक्षक, कैडेट्स और पूर्व कैडेट्स उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
