आगरा। फतेहपुर सीकरी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम, मिढ़ाकुर में बीएन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर एवं पोषण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, गर्भवती एवं धात्री महिलाएँ, नन्हे बच्चे, ग्राम प्रधान, सीडीपीओ तथा पोषण विशेषज्ञ डॉ. रीता मिश्रा मौजूद रहीं।
सत्र में “सही पोषण, स्वस्थ जीवन” विषय पर चर्चा करते हुए मोटापे की समस्या, कम चीनी व तेल के सेवन की आवश्यकता, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार (IYCF) प्रथाओं को प्रोत्साहन तथा “पोषण भी, पढ़ाई भी” के माध्यम से प्रारंभिक बाल देखभाल व शिक्षा (ECCE) को सशक्त बनाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
बीएन वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक मानस रघुवंशी ने कहा कि स्वस्थ बच्चा ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। मिशन सक्षम आंगनवाड़ी की भावना के अनुरूप संस्था का प्रयास है कि हर बच्चे को उचित पोषण के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा मिले, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बने।
सीडीपीओ ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास सरकार की सक्षम आंगनवाड़ी की परिकल्पना को साकार करने में सहायक हैं। समुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही स्थायी बदलाव संभव है।
कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र से हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने पोषण और बच्चों की देखभाल से जुड़े व्यावहारिक अनुभव साझा किए।
इस आयोजन में ब्लेसिंग फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। मौके पर अमित चौहान, कविता राठौड़, मानसी सेठी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।