आगरा। उत्तर प्रदेश रोलबाल एसोसिएशन द्वारा लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित 16वीं मिनी और 18वीं जूनियर उत्तर प्रदेश रोलबाल चैम्पियनशिप 2025 में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
आगरा के अंडर-11 बालक वर्ग ने कांस्य पदक, अंडर-17 बालिका वर्ग ने रजत पदक और अंडर-17 बालक वर्ग ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। खासकर अंडर-17 बालक टीम ने लीग मैच से लेकर फाइनल तक बेहतरीन खेल दिखाते हुए फतेहपुर, कानपुर और मुरादाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मृदुल गौतम के शानदार प्रदर्शन और टीम के सामंजस्य के दम पर आगरा ने मेरठ को हराकर पिछले 4 वर्षों का सपना पूरा किया।
इस उपलब्धि पर आज आगरा रोलबाल एसोसिएशन की ओर से दहतोरा स्थित बोस्टन पब्लिक स्कूल एकेडमी में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया और आगामी नेशनल चैम्पियनशिप की तैयारियों पर चर्चा हुई।
टीम कोच सुमित पाराशर ने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया। वहीं, मेघ चतुर्वेदी और हिमांशु वराल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में उत्तर प्रदेश रोलबाल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रविन्द्र कपिल, डी.वी. पचौरी, मनोज पाठक, अश्वनी गौतम, पिंटू सिंह, राजेश बघेल, पूर्णिया सिसौदिया और अंकिता सिंह मौजूद रहे।