
आगरा मंडल ने अगस्त 2025 में 349687 टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष अगस्त में 192954 टन माल ढुलाई की तुलना में 81.23 प्रतिशत अधिक |
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल द्वारा अगस्त माह-2025 में माल भाड़ा द्वारा विभिन्न श्रोतो से आय अर्जित की है जिसमे मुख्यतय:-
(1).- आईओसी/बाद से अगस्त माह में पेट्रोलियम तेल के 117 रैक का लदान हुआ जिससे 51.78 करोड़ रु की माल भाड़ा आय अर्जित हुई |
(2).- आईसीडीवाई से कंटेनर के 16 रैक का लदान हुआ जिससे 1.5 करोड़ रु की आय अर्जित की गई ।
(3).- शोलाका में माह अगस्त में स्लीपर्स की 02 रेक का लदान हुआ, जिससे 34.90 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ |
(4).- 69 वैगन खाध तेल का लदान रामगढ़ से हुआ जिससे 61.74 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ।
(5).- माह अगस्त में 15 रैक आरएमसी का लदान हुआ, जिससे 67.28 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ |
(6).-मथुरा से माह अगस्त में 05 वैगन एडिबल औइल व यमुना ब्रिज से 01 वैगन आलू का लदान हुआ, जिससे 4.86 लाख रु का राजस्व प्राप्त हुआ |
आगरा मंडल ने अगस्त 2025 में 349687 टन माल ढुलाई की, जो की पिछले वर्ष अगस्त में 192954 टन माल ढुलाई की तुलना में 81.23 प्रतिशत अधिक हैं व अगस्त 2024 में माल ढुलाई से 32.47 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि अगस्त 2025 में यह लगभग 69.28 प्रतिशत बढ़कर 54.97 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं इस वित्तीय वर्ष के अगस्त माह मे 38.70 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था जिसके उपलक्ष्य मे आगरा मंडल द्वारा 42.04% अधिक राजस्व प्राप्त किया है|
रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।
