बालाघाट, मप्र, 5 अगस्त। अखिल भारतीय बीसी राय ट्राफी अंडर-16 फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में आज असम को एकतरफा मैच में 3-0 से पराजित कर उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियन बनी। विजेता टीम को आयोजकों ने चमचमाती बीसी राय फुटबाल ट्राफी प्रदान की। फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश के लिये दो गोल तेज तर्रार खिलाड़ी शुभम जोशी ने दो गोल किये। जबकि एक गोल आसिफ ने किया। पराजित असम की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।यह जीत उत्तर प्रदेश के जूनियर फुटबालरों में जोश भरने का काम करेगी।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में मेजबान मध्य प्रदेश को हराकर उत्तर प्रदेश ने खिताबी दौर में प्रवेश किया था। जबकि असम ने सेमीफाइनल में बिहार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। मैच समाप्ति के तुरंत बाद यूपी की टीम रेलवे स्टेशन के लिये रवाना हो गयी। यूपी टीम के खिलाड़ियों को कल सुबह तक वाराणसी पहुंचना है। इसलिये जल्दबाजी में उन्होंने खेल का मैदान छोड़ दिया। बालाघाट में इन दिनों वर्षा काफी हुई है। इसलिये ज्यादातर मैच वर्षा से बाधित ही रहे।
जीत की हैट्रिक बनाई कोच इरफान जमां खान ने
उत्तर प्रदेश अंडर-16 फुटबाल टीम के कोच इरफान जमां खान इससे पहले दो बार अपनी कोचिंग में बीसी राय ट्राफी के चैंपियन बनवा चुके हैं। जिसमें एक बार भुवनेश्वर में और दूसरी बार पंजाब में उत्तर प्रदेश की टीम को चैंपियन बनवा चुके हैं। यह तीसरा मौका है कि उनके कोच रहते हुए उत्तर प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची और विजेता बनी। यूपी टीम जीत गयी है तो यह कोच जमां खान की भी जीत की हैट्रिक बन गयी है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस जूनियर स्तर के अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट में इस बार 16 प्रांतों की टीमों ने हिस्सा लिया है। इनके बीच यूपी का विजेता बनना वास्तव में गौरव की बात है।निश्चित ही यूपी के लिये यह एक गौरव का पल है।
टीम मैनेजेर एम एस बेग के नेतृत्व में दूसरी ट्राफी
वहीं टीम मैनेजर मिर्जा शमीम बेग का यह दूसरा दौरा है। जिसमें उत्तर प्रदेश को विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है । इससे पहले भुवनेश्वर में जब उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियन बनी थी तो एम एस बेग ही टीम मैनेजर थे। श्री बेग राष्ट्रीय स्तर के काफी अनुभवी फुटबाल खिलाड़ी रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। इसलिये यूपी की टीम इस नेशनल टूर्नामेंट में जीती है। यूपी की फुटबाल टीम के साथ दूसरे कोच रामचंद्र हैं।