-राज्यपाल के समक्ष दिवस, चैम्बर ने उठाई आईटी सिटी, फिल्म सिटी और विधि विश्वविद्यालय की मांग
-अतुल गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, केके पालीवाल, एसएस गोयल, राजकुमार अग्रवाल, अमरनाथ कौशल, प्रदीप वार्ष्णेय का विशेष सम्मान
आगरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में बुधवार को आगरा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपना 77वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे दो बार अध्यक्ष रह चुके अतुल गुप्ता, जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने अपने ओजस्वी संबोधन में बेटियों के वैक्सीनेशन, सामाजिक संतुलन और योग के माध्यम से शांति की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने ‘थाली में उतना ही लो, जितना खा सको’ का संदेश देकर समाज को भोजन के सम्मान की सीख दी।
समारोह में चैम्बर के दो बार अध्यक्ष रहे अतुल गुप्ता (वर्ष 2014-15 एवं 2024-25) को सर्वोच्च लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 1950 या उससे पहले जन्मे वरिष्ठ 5 पूर्व अध्यक्षों- केके पालीवाल, एसएस गोयल, राजकुमार अग्रवाल, अमरनाथ कौशल, प्रदीप वार्ष्णेय का विशेष सम्मान किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने राज्यपाल को आगरा में विधि विश्वविद्यालय, आईटी सिटी तथा फिल्म सिटी एवं फिल्म सेंटर स्थापित करने की मांग संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने बताया कि यह तीनों संस्थान आगरा के औद्योगिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु 8 से 14 वर्ष की उम्र में टीकाकरण कराने का आह्वान किया। उन्होंने इसे सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए यह वैक्सीन जरूरी है।
राज्यपाल ने भोजन की बर्बादी रोकने का संदेश देते हुए नारा दिया—उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में…। उन्होंने कहा कि बचा हुआ भोजन जरूरतमंदों में वितरित किया जाना चाहिए। इससे अन्न की मर्यादा बनी रहती है और मानवता की सेवा भी होती है।
समाज में बढ़ रही अशांति और तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि योग ही एकमात्र समाधान है। इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक संतुलन भी बना रहता है।
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने चैम्बर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था उद्योग-व्यापार की समस्याओं के निस्तारण में सक्रिय भूमिका निभा रही है। आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि चैम्बर ने आगरा की पहचान वैश्विक स्तर पर बनाई है।
फतेहाबाद रोड के एक होटल के सभागार में हुए इस समारोह की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने की। समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति चेयरमैन सीताराम अग्रवाल द्वारा किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, विधायक जीएस धर्मेश, प्रदीप भाटी, भाजपा शहर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में विशिष्टजन और चैम्बर की ओर से संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, योगेन्द्र कुमार सिंघल, शिवकुमार अग्रवाल, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, महेन्द्र कुमार सिंघल, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा, मनोज बंसल, मनोज कुमार गुप्ता, नीतेश अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग, नीरज अग्रवाल, अखिल मोहन मित्तल, अशोक गोयल, विकास चतुर्वेदी, ऋषि गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, सचिन सारस्वत, राजकुमार भगत, विजय बंसल, विष्णु भगवान अग्रवाल, मनोज गर्ग, अनूप गोयल, दिनेष कुमार जैन, अखिलेश कुमार दुबे, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, अमित जैन, नरेश चंद अग्रवाल, सुनील सिंघल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर- मनीष भारद्वाज