आगरा; नाग पंचमी पर मंगलवार को कैलाशपुरी मार्ग पर स्थित श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के भव्य मेले का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मेले के शुभारंभ पर जयकारे लगाए गए।
बाबा जाहरवीर मन्दिर की 25 वीं वर्षगांठ पर चार द्वार बनाए गए। प्रथम द्वार गुरु गोरखनाथ, द्वितीय द्वार श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज द्वार, तृतीय द्वार माता बाहूल द्वार, चतुर्थ द्वार रानी सीरियल द्वार एव मुख्य मन्दिर मेला कमेटी के द्वारा मन्दिर में फूल बंगला, 56 भोग और मशहूर गायक कलाकार टी सीरीज के पण्डित रामअवतार शर्मा जी ने बाबा जाहरवीर के भजन गाये।
मेले का उद्घाटन महापौर श्रीमति हेमलता दिवाकर कुशवाह जी और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और उत्तरी विधान सभा विधायक पुरुषोतम खण्डेलवाल व युवा मोर्चा अध्यक्ष शैलू पण्डित, क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो गौरव राजावत ने किया।
मुख्य मन्दिर मेला कमेटी के आयोजक गोगा मौर्या, गोविन्द कुशवाह, मन्दिर के पुजारी शिवचरन नाथ एवं कमेटी के सदस्य तरुण, पवन, करन एवं पार्षद मिथलेश मौर्या, अजय वशिष्ट, दिनेश, विशाल, आदर्श, पियूष आदि मौजूद रहें।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी