Agra News: हाईकोर्ट खंडपीठ पर बयान को लेकर अधिवक्ताओं ने केंद्रीय कानून मंत्री का पुतला फूंका

स्थानीय समाचार





आगरा। शहर के अधिवक्ताओं ने सोमवार को दीवानी न्यायालय परिसर में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ जुलूस निकालकर पुतला दहन किया।उन्होंने 11 जून को केंद्रीय कानून मंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किए जाने का भी ऐलान किया।

अधिवक्ता केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा हाईकोर्ट खंडपीठ के लिए मेरठ का नाम सबसे ऊपर बताए जाने का विरोध कर रहे थे। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कहाकि हाईकोर्ट बैंच आगरा का अधिकार है। जनमंच के अध्यक्ष अधिवक्ता अजय चौधरी ने कहाकि अधिवक्ता लंबे समय से आगरा में हाईकोर्ट की खंडपीठ बनाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं।

दो दिन पहले मेरठ के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला था। उन्होंने मेरठ में हाईकोर्ट खंडपीठ बनाने की मांग रखी। इस पर कानून मंत्री ने कहाकि जिन दस जगह पर हाईकोर्ट खंडपीठ बनाई जाएंगी, उसमें मेरठ का नाम सबसे ऊपर है।

कानून मंत्री के इस बयान से आगरा व पश्चिमी उप्र के अधिवक्ता आहत हैं। केंद्रीय मंत्री को ध्यान रखना चाहिए कि जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट में आगरा में खंडपीठ बनाए जाने की सिफारिश की गई है। अधिवक्ता अपना हक लेकर रहेंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *