आगरा। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह की सूचना अनुसार बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से प्राप्त पत्र के अनुसार आगरा के डीपीएस ताज सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर सचिन दत्त जोशी को केरल के कोच्चि शहर में 12से 14 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय 3×3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए रेफरी (तकनीकी अधिकारी) नामित किया गया है ।जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने बताया कि सचिन इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से अकेले रेफरी है। सचिन पूर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक (तकनीकी अधिकारी) रह चुके हैं। सचिन के चयन पर जितेंद्र जैन ,शैलेंद्र सोनी ,राहुल सक्सेना, दीपक कुमार, हरेंद्र प्रताप शर्मा, कुलदीप, परमजीत सिंह, आशीष वर्मा, श्यामवीर, वीरेंद्र वर्मा,अयंत राणा, प आलोक कुमार, उमेश साहू हिमांशु गुप्ता ने बधाई दी है।