Agra News: पत्रकारिता-शिक्षा के सितारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मान

Press Release

डॉ. अजयकुमार शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पत्रकारिता और शिक्षा का भव्य उत्सव

आगरा। प्रणेता, प्रख्यात पत्रकार, शिक्षाविद् और समाजसेवी डॉ. अजयकुमार शर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर पालीवाल पार्क के जुबली हॉल में एक भव्य और भावपूर्ण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पत्रकारिता, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. भीमराव विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती आशु रानी, मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री योगेशपुरी, के एम आई के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, डॉ. अजय शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती मृदु शर्मा और राजश्री मिश्रा उपस्थित रहीं।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई, जिसने आयोजन को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता प्रदान की।

सम्मान समारोह: आनंद शर्मा लाइफ टाइम अचीवमेट अवॉर्ड से वरिष्ठ पत्रकार श्री राजीव सक्सेना को सम्मानित किया गया।

डॉ. अजय शर्मा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से टी एन एफ टुडे मीडिया नेटवर्क के संस्थापक और दैनिक भास्कर के आगरा ब्यूरो चीफ श्री धीरज शर्मा को सम्मानित किया गया।

श्रीमती कमलेश शर्मा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से केबीसी विजेता और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हिमानी बुंदेला को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ न्यूज एंकर आयुषी गौर को उत्कृष्ट महिला पत्रकार के रूप में सम्मानित किया गया।

अतिथियों का उद्बोधन

आशु रानी, कुलपति, डॉ. भीमराव विश्वविद्यालय:

“डॉ. अजयकुमार शर्मा पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त और प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे। उनकी लेखनी ने समाज के कमजोर वर्गों की आवाज को बुलंद किया और सत्य को सामने लाने में अद्वितीय साहस दिखाया। स्वराज्य टाइम्स के माध्यम से उन्होंने पत्रकारिता को एक मिशन बनाया, जो समाज को जागरूक करने और सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम रहा। उनकी यह विरासत आज भी हमें प्रेरित करती है। उनके पुत्र ब्रजेश शर्मा ने इस भव्य आयोजन के माध्यम से अपने पिता के सपनों को साकार करने का जो प्रयास किया है,

वह अत्यंत प्रशंसनीय है। यह मंच न केवल उनकी स्मृति को जीवंत रखेगा, बल्कि नई पीढ़ी को सत्य और सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।”

महंत श्री योगेशपुरी, मनकामेश्वर मंदिर:

“डॉ. अजय शर्मा का जीवन एक तपस्वी की तरह था, जो सत्य, निष्ठा और समाजसेवा के लिए समर्पित था। उनकी पत्रकारिता ने समाज के हर वर्ग को जोड़ा और उनकी लेखनी ने लोगों के दिलों में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया। सआज के युवा पत्रकार उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है, और मैं ब्रजेश शर्मा और उनकी पूरी टीम को इस पहल के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। यह मंच उनकी स्मृति को अमर रखेगा और समाज में नई जागरूकता लाएगा।

प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, निदेशक, केएमआई:

“डॉ. अजय शर्मा ने पत्रकारिता को एक धर्म के रूप में अपनाया था। उनकी लेखनी में साहस, सत्य और समाज के प्रति जवाबदेही का अनूठा समन्वय था। शर्मा जी ने हमेशा समाज के हित में काम किया, और अब ब्रजेश शर्मा का यह प्रयास उनके पिता के मूल्यों और सपनों को जीवंत रखने का एक शानदार उदाहरण है। यह मंच न केवल पत्रकारिता को नई दिशा देगा, बल्कि समाज को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्रीमती मृदु शर्मा, डॉ. अजय शर्मा की धर्मपत्नी

“मेरे पति डॉ. अजय शर्मा ने अपना पूरा जीवन समाज के उत्थान और सत्य की खोज के लिए समर्पित कर दिया। उनकी पत्रकारिता और शिक्षा के प्रति निष्ठा आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं अपने पुत्र ब्रजेश और उनकी पूरी टीम को इस प्रयास के लिए धन्यवाद देती हूं।
मुझे गर्व है कि उनकी विरासत को इतने सम्मानजनक और नवीन तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।

राजश्री मिश्रा:

“डॉ. अजय शर्मा का व्यक्तित्व और कृतित्व समाज के लिए एक अनमोल धरोहर है। उनकी पत्रकारिता ने न केवल आगरा, बल्कि पूरे देश में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया। यह समारोह उनकी स्मृति को सम्मान देने का एक यादगार क्षण है।

श्री राजीव सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार:

“डॉ. अजय शर्मा के साथ काम करना मेरे जीवन का एक गौरवपूर्ण अनुभव रहा। उनकी लेखनी में सत्य और साहस का ऐसा संगम था, जो आज के समय में दुर्लभ है। श्री शर्मा ने हमेशा समाज के हित में काम किया, और उनकी यह विरासत ।को इस सम्मान समारोह का आयोजन कई नए पत्रकार एवं शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई होगा ।

मुझे इस सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद। मैं ब्रजेश शर्मा को उनके इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं, जो न केवल अपने पिता की स्मृति को जीवंत रख रहे हैं, बल्कि नई पीढ़ी के पत्रकारों को भी प्रेरित कर रहे हैं। यह मंच पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखेगा।”

आयोजक ब्रजेश शर्मा का उद्बोधन

कार्यक्रम के संयोजक और डॉ. अजय शर्मा के पुत्र ब्रजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में अपने पिता और दादा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा: “मेरे पिता डॉ. अजयकुमार शर्मा और दादाजी के संस्कार मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनकी मेहनत, साहस और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उनकी लेखनी ने समाज के कमजोर वर्गों की आवाज को बुलंद किया और शिक्षा के क्षेत्र में नई पीढ़ी को प्रेरित किया। मैं उनके पदचिन्हों पर चलते हुए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। यह मंच मेरे पिता के सपनों को साकार करने का एक छोटा सा प्रयास है, जिसे मैं और मेरी टीम मिलकर आगे बढ़ाएंगे।”

उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय आयोजित दीक्षांत समारोह मे डॉ अजय शर्मा जी की स्मृति में पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा हर्षित वर्मा एवं द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले छात्र प्रशांत शर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया

ब्रजेश शर्मा ने सभी अतिथियों, पत्रकारों, शिक्षकों, छात्रों और उपस्थित लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आप सभी के प्रेम, सहयोग और उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाया। मेरे पिता डॉ. अजयकुमार शर्मा और दादाजी की स्मृति को सम्मान देने के लिए आप सभी का योगदान मेरे लिए अनमोल है। मैं और मेरा परिवार आप सभी के प्रति हृदय से कृतज्ञ हैं। उक्त कार्यक्रम आपका साथ हमें नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है।”

परिवारजन के अलावा अखिलेश चौधरी अरविंद गुप्ता संतोष यादव चौधरी कृपाल सिंह आर्य श्याम चौधरी प्रमोद कुमार राजीव सिंह महेश शर्मा निर्मल दीक्षित नवीन शर्मा महेंद्र रावत जी आदर्श नंदन गुप्त गौरव शर्मा निर्वेश शर्मा अंकुश गौतम देवेंद्र परमार अपूर्व शर्मा ।

-up18news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *