Agra News: डॉ. सीके गौतम आगरा कॉलेज के स्थायी प्राचार्य नियुक्त किए गए

स्थानीय समाचार





आगरा। आगरा कॉलेज को स्थायी प्राचार्य मिल गया है। कॉलेज के ही अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. सीके गौतम आगरा कॉलेज के स्थायी प्रिंसिपल नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग ने की है। डॉ. अनुराग शुक्ल को प्रिंसिपल पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से आगरा कॉलेज में प्रिंसिपल पद पर कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में डॉ. आरके श्रीवास्तव काम कर रहे हैं।

डॉ. सीके गौतम को आगरा कॊलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किए जाने का आदेश पत्र निदेशक उच्च शिक्षा के स्तर से जारी किया गया है।

लगभग पांच वर्ष पहले डॉ. अनुराग शुक्ल को जब उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आगरा कॉलेज का प्राचार्य पद पर नियुक्त किया था, उस समय डॉ. सीके गौतम ने भी आयोग के समक्ष अभ्यर्थन दिया था। उस समय आयोग ने डॉ. अनुराग शुक्ल को वरीयता क्रम में नंबर एक मानते हुए आगरा कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया था।

उस समय डॉ. सीके गौतम को आयोग द्वारा इंटरव्यू से वंचित कर दिया गया था। इस पर उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट के आदेश पर डॉ. सीके गौतम का इंटरव्यू तो ले लिया गया था, लेकिन आयोग के स्तर से रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा था। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लम्बे समय तक डॉ. सीके गौतम का रिजल्ट घोषित नहीं किया था।

वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग ने डॉ. सीके गौतम की एपीआई जांची तो वह 550 बैठी जबकि प्रिंसिपल पद के लिए 400 एपीआई आवश्यक होती है। इसके बाद आयोग ने कुछ माह बाद फिर से एपीआई की गणना की तो वह फिर से 550 ही आई। इसके बाद आयोग के स्तर से डॉ. सीके गौतम का रिजल्ट घोषित करते हुए उन्हें प्राचार्य पद के लिए अर्ह मान लिया गया था।

पिछले महीनों में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा ही डॉ. अनुराग शुक्ल का अभ्यर्थन शून्य घोषित कर दिए जाने के बाद शासन ने उन्हें प्राचार्य पद से हटा दिया था। ऐसे में आयोग के समक्ष डॉ. सीके गौतम का प्रिंसिपल पद पर दावा मजबूत हो गया था।

सूचना है कि डॉ. सीके गौतम कॊलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात करने गये हुए हैं। उनके साथ कॉलेज के कुछ शिक्षक और शिक्षक नेता भी हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *