रेल प्रशासन द्वारा निम्नलिखित होली विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है :
• गाड़ी संख्या 02199/02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से प्रत्येक गुरुवार दिनांक 13.03.2025 से 27.03.2025 तक कुल 3 फेरे हेतु संचालित की जाएगी वापसी में गाड़ी संख्या 02200 प्रत्येक शनिवार को दिनांक 15.03.2025 से 29.03.2025 तक कुल तीन फेरे हेतु संचालित की जाएगी।
• गाड़ी संख्या 04125/04126 सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार दिनांक 10.03.2025 से 31.03.2025 तक कुल चार फेरे हेतु संचालित की जाएगी इसी प्रकार बांद्रा से गाड़ी संख्या 04126 प्रत्येक मंगलवार दिनांक 11.03.2025 से 01.04.2025 तक कुल 4 फेर हेतु संचालित की जाएगी I
• गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी सूबेदारगंज से प्रत्येक गुरुवार दिनांक 13.03.2025 से 27.03.2025 तक कुल 3 फेरे हेतु संचालित की जाएगी, गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद से प्रत्येक शनिवार को दिनांक 15.03.2025 से 29.03.2025 तक कुल 3 फेर हेतु संचालित की जाएगी I