Agra News: इस बार ताज महोत्सव दो मार्च तक चलेगा, ड्रोन शो, साहित्य उत्सव, पतंग महोत्सव और विंटेज कार रैली भी होंगे आकर्षण

स्थानीय समाचार

आगरा: इस बार ताज महोत्सव आधिकारिक अवधि तीन दिन और बढ़ा दी गई है। इस बार पिछली बार के सभी स्थलों के अलावा ताज खेमा पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह निर्णय सोमवार को मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई ताज महोत्सव समिति की बैठक में लिया गया।

बता दें कि पिछले कई सालों से ताज महोत्सव के समापन के बाद शिल्पियों को एक दो दिन और बिक्री की अनौपचारिक अनुमति दे दी जाती है। लेकिन इस बार आधिकारिक तौर पर महोत्सव को तीन दिन बढ़ाना तय किया गया है।

बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि विगत आयोजन में हुए सभी कार्यक्रमों को इस बार भी शामिल किया जाए। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम/गतिविधियों को बढ़ाने पर विचार किया गया जिसमें प्रमुख आकर्षण के रूप में ड्रोन शो, पंतग महोत्सव, साहित्यिक उत्सव literary festival और विंटेज कार रैली आयोजित कराने हेतु तैयारियां करने के निर्देश दिए गये।

वहीं शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर होने वाले प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार शहर के अन्य किसी बड़े स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कराने की संभावना तलाशने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गयी। शिल्पग्राम में प्रवेश टिकट की दर यथावत 50 रूपये प्रति व्यक्ति (3 साल से ऊपर सभी) रखी गयी है। प्रवेश टिकट को स्मार्ट सिटी की मेरा आगरा एप और बुक माय शो के माध्यम से भी ऑनलाइन बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गये।

बैठक में ताज महोत्सव के आयोजन हेतु प्रस्तावित आय व्यय पर चर्चा हुए। शिल्प मेला के अन्तर्गत स्थापित किए जाने वाले अस्थाई स्टालों की दरों को दस प्रतिशत तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वहीं स्पांसरशिप/प्रायोजकों के माध्यम से समिति की आय बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

ताज महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु गठित समितियों एवं उनके द्वारा की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की गयी। मण्डलायुक्त ने मेला स्थल व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नगरायुक्त महोदय और टेण्डर समिति की अध्यक्षा एडीए उपाध्यक्ष महोदया को निर्देश दिए कि शिल्पग्राम, सदर, सूरसदन, ग्यारह सीढ़ी, दशहरा घाट आदि स्थलों का संयुक्त निरीक्षण सभी व्यवस्थाएं और जनसुविधाएं दुरूस्त कर ली जाएं। लाइटिंग, साज सज्जा, प्रचार प्रसार, कलाकारों के चयन इत्यादि आयोजन से संबंधित सभी निविदाएं इसी एक सप्ताह में ही जारी की जाएं। सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर स्थानीय, प्रदेशीय और राष्ट्रीय स्तर पर सभी कालाकारों का चयन हो जाए। सभी कार्यक्रमों के तिथिवार आयोजन की सूची तैयारी कर ली जाए।

प्रचार प्रसार समिति में नगरायुक्त, एडीए उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को भी शामिल किया गया तथा समिति का अध्यक्ष एडीए उपाध्यक्ष को बनाया गया। स्टॉल आंवटन समिति की अध्यक्ष सीडीओ को निर्देश दिए गये कि शिल्प मेला में इस बार आगरा मण्डल के बेहतरीन उत्पादों, ओडीओपी उत्पादों और यूपी हैण्डीक्राफ्ट के बेस्ट स्टालें लगवाईं जाएं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टालों का आंवटन किया जाए। वहीं सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था समिति से मौजूद संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था बनाये रखने हेतु ससमय तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी, नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष एम अरुणमोझी, सीडीओ प्रतिभा सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीपिका वत्स, टूरिज्म गिल्ड अध्यक्ष राजीव सक्सेना, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान और रमेश वाधवा, गाइड एसोसिएशन के दीपक दान आदि मौजूद रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *