आगरा, 16 दिसंबर। खेल विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित होने वाले अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के रिक्त पदों के सापेक्ष तीरन्दाजी, नेटबाल, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, जिमनास्टिक, बैडमिण्टन, वुशू, तैराकी, लानटेनिस, बास्केटबाल, भारोत्तोलन, स्क्वैश, शूटिंग, ताइक्वाण्डो खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की रिक्तियों जेम पोर्टल पर सेवाप्रदाता फर्म मै० टी०एण्ड एम० सर्विसेज कन्सल्टिंग प्रा०लि०, मुम्बई द्वारा प्रकाशित कराई गई हैं। यह रिक्तियां पोर्टल पर दिनाँक 14.12.2024 से 21.12.2024 पर प्रदर्शित हो रही हैं। तः उक्त पद पर इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षक जेम पोर्टल पर उपरोक्त पदों हेतु आवेदन अपलोड कर सकते हैं।