Agra News: दहेज की मांग को लेकर एक और शादी टूटी, लड़की की मां को आया हार्ट अटैक, छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार





आगरा: शहर में बुधवार को एक सिपाही द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर दरोगा की बेटी से रिश्ता तोड़ देने का मामला चर्चा बना हुआ था कि गुरुवार को दहेज की मांग को लेकर शादी टूटने एक और मामला सामने आया। वर पक्ष के शादी से इनकार करने पर कन्या की मां को दिल का दौरा पड़ गया। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। लड़की के पिता ने थाना हरिपर्वत में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, खंदारी क्षेत्र के रहने वाले महेश कर्दम की बेटी का रिश्ता देवरी रोड मधुनगर निवासी मुकेश चंद्रा के इकलौते बेटे तनुज चंद्रा से इसी साल मई माह में तय हुआ था। महेश कर्दम के अनुसार लड़का पक्ष ने 22 लाख रुपये और एक्सयूवी 700 कार की मांग रखी। इस पर उन्होंने हामी भर दी। रिश्ता तय होने के बाद शादी की तारीख निकाल ली गई। शादी से पहले की रस्मों के नाम पर लड़के और उसके पिता ने उनसे करीब सत्रह लाख रुपये अलग-अलग जगहों पर खर्च करा लिए।

आरोप है कि वर पक्ष ने अचानक से चालीस लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। उन्होंने चालीस लाख देने में असमर्थता जताई तो मुकेश चंद्रा ने शादी से इनकार कर दिया। इसकी जानकारी होने पर लड़की की मां को दिल का दौरा पड़ गया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। महेश कर्दम का कहना है कि सब कुछ तय होने के बाद आगामी दो फरवरी शादी की तारीख तय हो गई थी। मैरिज होम बुक हो गया था। कार खरीदने के लिए एडवांस दे दिया था। शादी के कार्ड भी छप गए थे। दूर के रिश्तेदारों को कार्ड भेज दिए गए थे। कपड़ों की खरीदारी शुरू हो चुकी थी। इसी बीच शादी टूट गई।

महेश कर्दम की शिकायत पर हरिपर्वत पुलिस ने मुकेश चंद्रा, निर्मला चंद्रा, तनुज चंद्रा, राकेश चंद्रा, सुनीता, सोनम, विश्ववेंद्र और महेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच में तथ्य सामने आने के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *