उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी से सिस्टम की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। यहां एक बुर्जुग व्यक्ति से शव का पोस्टमॉर्टम करने के लिए कर्मचारियों ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर डीजल या डीजल के पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो में इसमें बुजुर्ग ने बताया कि एक दिन पहले परिजन का शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा था। हालांकि 24 घंटे बीतने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया। फिर वहां के कर्मचारी ने डीजल या डीजल के पैसे की डिमांड करने लगे। बताया कि क्षेत्र में बिजली नहीं आ रही है। ऐसे में डीजल का खर्च मृतक के परिजनों को ही उठाना पड़ेगा। बेहद परेशान बुजुर्ग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस में तैनातकर्मियों की संवेदनहीनता का एक नया मामला सामने आया है। इलाके में बिजली सप्लाई ठप होने पर शवों का पोस्टमार्टम समय पर नहीं हो सका। कई मृतकों के परिवार वाले घंटों पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े रहे। पूछे जाने पर कर्मियों ने परिजनों से कहा की लाइट नहीं आ रही है और जनरेटर में तेल नहीं है। आरोप है की पोस्टमार्टम कराने के लिए मृतकों के परिजनों से पैसे मांगे गए हैं।
साभार सहित