आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल एवं सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के प्रति व्यवहार एवं उनकी सहायता हेतु मोटीवेट करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया है कि विदित ही हैं कि उ0प्र0 माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण नियमावली-2014 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार जनपद की प्रत्येक तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपीलीय अधिकरण का गठन पूर्व में ही हो चुका है तथा अधिकरण में सहयोग के लिये प्रत्येक तहसील में सुलह अधिकारी भी नियुक्त है, जिनके द्वारा अपनी देख-रेख में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निदान/सुलह/अधिकरण में प्राप्त होने वाले वादों का निस्तारण कराया जाता है। समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में स्वैच्छिक संस्था दीपजन कल्याण समिति माध्यम से कीठम झील रुनकता आगरा के पास वृद्ध संवासियों हेतु वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है तथा उक्त वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध संवासियों को निःशुल्क भोजन, आवास, औषधि, मनोरंजन, पर्सनल केयर एवं वस्त्र आदि की व्यवस्था प्रदान की जाती है।
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के प्रति जागरूकता विकसित करने एवं अन्य सहायता हेतु एल्डर हेल्पलाइन नं0 14567 का संचालन भी भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिये जनपद में संचालित वृद्धाश्रमों/एल्डर हेल्पलाइन नं० 14567 एवं अन्य योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, सहायक विकास अधिकारी को मोटीवेट करते हुए उनके एवं तहसील स्तर पर होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के प्रति व्यवहार एवं उनकी सहायता तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।