फेवीकोल कम्पनी की ओर से श्रमदान दिवस का आयोजन किया

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।फेवीकोल कम्पनी की ओर से मंगलवार को टियर्स स्कूल( Tears Institute of Mentally Handicapped) पश्चिमपुरी आगरा में श्रमदान दिवस का आयोजन किया गया।क्लब के सदस्यों ने बिना कोई शुल्क लिए स्कूल में बेकार पड़े फर्नीचर को उपयोगी बना दिया।इस कार्यक्रम में आगरा के कई बड़े कारपेंटर भाईयो ने अपना सहयोग दिया।फेविकोल उन सभी कारपेंटर भाईयो का धन्यवाद करता है। इस कार्यक्रम को मूल रूप देने के लिए क्लब के पदाधिकारी ओमप्रकाश माहौर, सुरेंद्र सिंह, परमानंद, मनोज कुमार, टिंकू कुमार, महेश, नेम सिंह, हेतराम बघेल, नदीम भाई, इरफान,सोनू कुमार, हसमुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *