आगरा, 13 जनवरी। होली पब्लिक स्कूल,सिकन्दरा (गुरूद्वारा गुरू का ताल के निकट) के आडिटोरियम हाल मे 14 एवं 15 जनवरी को 39वीं उ0प्र0 राज्य सब-जूनियर,कैडेट व जूनियर एवं सीनियर – बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का उदघाटन 14 को सांय 4 बजे किया जाएगा,जबकि खिलाड़ियों का वजन प्रातः 10 बजे से लिया जाएगा।
प्रतियोगिता पूर्णतः पारदर्शी तरीके व शुचिता के साथ लैटेस्ट इलैक्ट्रोनिक तकनीक की सहायता से पी0एस0एस0, ई0एस0एस0 व एल0ई0डी0 स्क्रीन की सहायता से सभी को लाइव स्कोर दिखाकर आयोजित की जाएगी।