आगरा। जनपदीय माध्यमिक विद्यालीय बालिका जूडो प्रतियोगिता आगामी 10 अक्टूबर को प्रातः नौ बजे से श्री केदारनाथ सेकसरिया आर्य कन्या इण्टर कालेज, बेलनगंज के प्रांगण में होगी। प्रतियोगिता बालिका वर्ग की अण्डर 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19वर्ष वर्ग में होती। बालिकाओं का वजन 08 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से श्री केदारनाथ सेकसरिया आर्य कन्या इण्टर कालेज, बेलनगंज आगरा मे वजन होगा। उक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दी।