राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूरे कासगंज नगर में निकाले विशाल पथ संचलन

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयदशमी के अवसर पर नागपुर में हुई थी। 97 वर्षों से इस दिन संघ विजयदशमी का उत्सव पूरे देश में मनाता है। कासगंज नगर प्रचार प्रमुख अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि अपने कासगंज नगर में संघ विजयदशमी का उत्सव शस्त्र पूजन एवम पथ संचलन निकालकर परंपरागत मनाता आ रहा है। कासगंज नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य अब शहर की सभी बस्तियों में पहुंच गया है। कासगंज नगर की 24 बस्तियां 4 उपनगर में विभाजित हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज नगर ने चारों उपनगर में चार विशाल पथ संचलन निकाले हैं । माधव उपनगर का कार्यक्रम प्रभू पार्क में हुआ , केशव उपनगर का कार्यक्रम श्री गणेश इंटर कॉलेज में हुआ , प्रताप उपनगर का कार्यक्रम शिशु मंदिर में हुआ एवम विवेकानंद उपनगर का कार्यक्रम नई हवेली संघ स्थान सहावर गेट पर हुआ।
माधव उपनगर में मुख्य वक्ता हरिशंकर जी ब्रज प्रांत सामाजिक सद्भाव प्रमुख रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता  वैभव अग्रवाल जी ने की। केशव उपनगर में मुख्य वक्ता सौरभ जी रहे एवम अध्यक्षता डॉक्टर सुरेन्द्र गुप्ता ने की । विवेकानंद उपनगर में मुख्य वक्ता  ज्ञान जी गुप्ता रहे । प्रताप उपनगर में मुख्य वक्ता  निरंजन लाल जी एवम अध्यक्षता एदल सिंह जी ने की।सभी कार्यक्रमों में संपत होने के पश्चात गणगीत हुआ, ध्वज लगाया गया फिर अधिकारियों के द्वारा दंड का पूजन कर मुख्य वक्ताओं का उदबोधन अमृत वचन एवं एकल गीत के पश्चात हुआ फिर अध्यक्षीय आशीर्वचन हुए। इसके पश्चात संघ की प्रार्थना हुई।
सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 97 वर्षों से किए गए कार्य को स्वयंसेवकों के समक्ष विस्तृत रूप से बताया । वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, हमने लंका को उसके आर्थिक संकट में मदद की, यूक्रेन में अमेरिका और रूस की लड़ाई में हमने अपने हित को सबसे आगे रखा। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हम लगातार सफल होते जा रहे हैं और स्वावलंबी होते जा रहे हैं. इस नवोत्थान की आहट सुनकर हम भी प्रसन्न हो रहे हैं। निरंजन लाल जी ने कहा कि शक्ति ही शुभ और शांति का आधार है। सौरभ जी ने नारियों की स्थिति पर अपने संबोधन में कहा कि हम उन्हें जगतजननी मानते हैं, लेकिन उन्हें पूजाघर में बंद कर देते हैं ये ठीक नहीं है. मातृशक्ति के जागरण का कार्यक्रम अपने परिवार से प्रारंभ करना होगा।
हरिशंकर जी ने कहा कि प्रगति के लिए जीवन में लचीलापन जरूरी है। राष्ट्रीय निर्माण के लिए बाधाओं से पार पाना जरूरी है, इसमें एक बाधा रुढ़िवादिता है, हमें नई परंपरा जो कि आधुनिक समय और राष्ट्र की जरूरतों से मेल खाती है उसे बनाने की जरूरत है, साथ ही हमें सनातन मूल्यों के प्रति भी जागरूक रहने की जरूरत है।
ज्ञान प्रकाश जी ने कहा कि हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है, लेकिन हमारा किसी से विरोध नहीं है, हमें किसी को जीतना नहीं है बल्कि जोड़ना है, बनना ऐसा भी है कि हमें कोई जीत भी न सके । सभी उद्दबोधनो के पश्चात चारो उपनगरों में अलग अलग पथ संचलन घोष के साथ निकाला गया। पथ संचलन का स्वागत जगह जगह नगर के लोगो ने पुष्प डालकर बड़े हर्षोल्लास से किया।
इन सभी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज के चारो उपनगरों के स्वयं सेवकों ने सहभागिता की । कार्यक्रमों में दीपराज जी, अनिरुद्ध शर्मा जी , जुगेंद्र जी, वैभव उपाध्याय जी , अवधेश जी, हिमांशु जी ,कौशल जी, सुबोध जी ,विनीत जी , अंकित जैन जी , वंश गौड़ जी, अनूप जी, सुनील जी , आर्येंद्र जी, विवेक जी, मोहित जी, ज्ञान जी, भगवान दास जी, वरुण जी जमुनाप्रसाद जी, योगेंद्र जी , मनीष जी, रामकिशोर जी , भानू जी, संजय जी, सुदीप जी , शरद जी एवम हजारों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। यह जानकारी नगर प्रचार प्रमुख अनिरुद्ध शर्मा ने दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *