UPPCS की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Career/Jobs

प्रयागराज। यूपीपीएससी प्रीलिम एग्जाम 2024 का आयोजन 17 मार्च को किया जाना है लेकिन आयोग की ओर से इस पोस्टपोंड कर दिया गया है। यूपीपीएससी की ओर से इस एग्जाम के पोस्टपोंड को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा की गयी है।

अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा का अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है और अब एग्जाम का आयोजन जुलाई 2024 माह में किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UPPSC 2024 Prelims) का आयोजन 17 मार्च 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड आज यानी 7 मार्च 2024 को जारी किये जाने की संभावना है। लेकिन सोशल मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक इस एग्जाम को पोस्टपोंड कर दिया गया है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *