गायत्री पब्लिक स्कूल में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। गर्ल्स एम्पावरमेन्ट एण्ड सेल्फ – डिफेन्स बाई मार्शल आर्ट के तहत आज गायत्री पब्लिक स्कूल में200 से अधिक छात्राओं ने लिया  सेल्फ -डिफेन्स का प्रशिक्षण। आज की नई टिप्स पिस्टल से बचाव करना सीखा।चपल रहें, चुस्त रहें, निडर रहें एवं सकारात्मक सोच रखें, मुसीबत के समय हाथ में जो भी वस्तु आए उसे हथियार के रूप में उपयोग करें ।साथ ही स्कूल बैग, पर्स,पैन,नाखून,दांतों,हेयर बैण्ड व हेयर क्लिप का प्रयोग भी हथियार के रूप में करें ।  जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा गायत्री पब्लिक स्कूल,यूनिट-1 ,बज़ीर पुरा,आगरा के इण्डोर हाॅल में गर्ल्स एम्पावरमेन्ट एण्ड सेल्फ – डिफेन्स बाई मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्राओं को मार्शल आर्ट की सेल्फ-डिफेन्स तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ देव कुमार अधिकारी व पूर्णिमा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा द्वारा की गई। -प्रशिक्षु छात्राओं के समक्ष मार्शल आर्ट के प्रति उत्साह बढ़ाकर प्रेरित करने हेतु  मार्शल आर्ट की सेल्फ डिफेन्स तकनीक का शक्ति प्रर्दशन स्वाती शुक्ला, पंखुरी मेहरा,प्रदीप गौड़, सुदर्शन देवनाथ व तोषान्त कुमार द्वारा किया गया। अतिथितियों को धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय इंचार्ज बीना उपाध्याय द्वारा किया गया। सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण- 4 डान ब्लैक बैल्ट धारक राष्ट्रीय प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा द्वारा हाथ और पैर के विभिन्न प्रयोग कराकर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को वार्मिंग अप एवं स्ट्रेचिंग की विशेष एक्सरसाइज करवाकर पंच को मजबूती से कसकर हिट करना,सिंगल फेस पंच,फ्रन्ट चाप, ओपन फ्रन्ट चाप,साइड ब्लाक,अपर ब्लाक। आज का नया अभ्यास पिस्टल से अपने आपको बचाना सीखा। कोहनी के अटैक से विरोधी के चेहरे/नाक पर जोरदार प्रहार करना सिखाया गया। छेड़छाड़/चैन एवं मोबाइल फोन स्नेचिंग/अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं से बचाव के तरीके सिखाए गए।  प्रशिक्षण में सीईओसंगीता शर्मा, राहुल होतवानी,मंयक शर्मा,स्वाती शुक्ला,पंखुरी मेहरा,प्रदीप गौड़,सुदर्शन देवनाथ,रिषभ कुमार,अक्षय विश्वकर्मा,व तोषान्त कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *