एटा में पुलिस ने नष्ट कराई  लाखों की अवैध शराब

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा (आगरा)। थाना जसरथपुर पुलिस ने 63 लाख रुपये से भी अधिक की अवैध शराब नष्ट करा दी। शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया। थाना जसरथपुर के मालखाने में अवैध रूप से तमाम शराब जमा थी, जिसे पूर्व में बरामद किया गया था। इनमें तमाम बोतलें हरियाणा प्रांत की थी और देशी शराब भी काफी थी। न्यायालय ने थानों में जमा अवैध शराब का निस्तारण किए जाने के निर्देश पुलिस को दे रखे हैं। इसी संदर्भ में सोमवार को क्षेत्राधिकारी अलीगंज राजकुमार प्रशासन अधिकारियों के साथ थाना जसरथपुर पहुंचे और वहां लगभग 63 लाख रुपये की अवैध शराब बुलडोजर से नष्ट करा दी। बाद में गड्ढा खुदवाकर मलबे को जमीन में दबा दिया गया।

 

सपा का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला, पार्टी नेताओं का पक्ष रखा
एटा(आगरा)। एटा जिले में सपा नेताओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर यहां जांच के लिए पहुंचे  प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर सपा नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। सपा का प्रतिनिधि मंडल दोपहर के वक्त यहां पहुंचा, जिसमें दिबियापुर के विधायक प्रदीप यादव, पूर्व एमएलसी असीम यादव, किशनी के विधायक ब्रजेश कठेरिया, जसराना के विधायक सचिन यादव, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद, सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव, एटा के सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी मौजूद थे। हाल ही में अलीगंज के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके अनुज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव व उनकी पत्नी रेखा यादव सहित परिवार की चार महिलाओं के खिलाफ जमीनों पर अवैध कब्जे तथा सपा नेताओं पर गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हुए हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं।
दिबियापुर के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधी थानों में बैठ रहे हैं, उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही। यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। पार्टी का प्रतिनिधि मंडल एक दिन पूर्व डीएम के पूर्व चालक प्रेमपाल की गिराई गई बिल्डिंग व जनता दुर्गा मंदिर के पास गिराई दुकान को देखने भी पहुंचा और इसके बाद थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला जवाहरी में पुलिस पर हुए हमले के बाद आरोपित कौशलेंद्र यादव पर की गई कार्रवाई को लेकर भी प्रतिनिधि मंडल गांव में पहुंचा और पुलिस पर कार्यकर्ता को परेशान करने का आरोप लगाया। प्रतिनिधि मंडल ने जैथरा क्षेत्र में सपा नेताओं के ईंट भट्ठे, कोल्ड स्टोर आदि पर की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को भी देखा। प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी उदयशंकर सिंह से भी मुलाकात की और सपा नेताओं का पक्ष रखा। अंत में प्रतिनिधि मंडल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचा, जहां चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *