आगरा, 29 अप्रैल।आगरा ताइक्वान्डो के 26 उभरते हुए ताइक्वान्डो खिलाड़ी नविशा यादव, श्रेया चतुर्वेदी, अमृत सत्संगी, प्रांजल जैन, प्रत्यक्ष राजपूत,यश कुमार, शुभम शर्मा व उत्कर्ष सक्सेना (ब्लू बेल्ट ),कनिका सिंह, शौर्य प्रसाद व गौरी खंडेलवाल, (ग्रीन वन बैल्ट),उज्जवल यादव, शुभी गुप्ता, यदुवीर सिंह, अरंग स्वरूप व कुमकुम कुमारी (ग्रीन बैल्ट) व आदित्य शर्मा, नेहा कुमारी, कबीर सिंह, रक्षित बघेल, राघव शर्मा, श्रेयांश श्रीवास्तव, अग्रांश, आज़मायरा हासनेंन , अनंत व विकास पाल (यलो बैल्ट) ने ज़िला ताइक्वाडों संघ,आगरा द्वारा आयोजित कलर बैल्ट परीक्षा अपने ताइक्वान्डो प्रशिक्षक नितिन बघेल (ब्लैक बैल्ट) के नेतृत्व मैं श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तीर्ण की।बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने पर एकलव्य ताइक्वान्डो अकादमी, अनुपम बाग कॉलोनी, (फेस-1) पार्क दयालबाग पर उपरोक्त 26 खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव मास्टर पंकज शर्मा द्वारा बैल्ट पहनाई गई।
जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,करन कुमार,आलोक,राहुल कुमार, कमलेश कांता सिंह , अविनाश श्रीवास्तव एवं आशीष श्रीवास्तव, श्वेता यादव, सामिर, ख़ुशबू सिंह, हर्ष सत्संगी, प्रतिभा यादव, वरुण वर्मा द्वारा सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।