लोक कल्याणकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा,28 जनवरी। आयुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में “मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ की बैठक  हुई। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-3) में विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं में किए गए निवेश में मण्डल की चयनित 108 परियोजनाओं (एम0ओ0यू0) में वर्तमान स्थिति तथा उनके क्रियान्वन में आ रही किसी प्रकार की समस्या का माह फरवरी के अन्त तक निस्तारण करने को निर्देशित किया।  सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि उक्त योजनाएं राज्य सरकार की वरीयता पर है, लेकिन प्रगति ठीक नहीं है, उन्होंने आगामी बैठक में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कर रिपोर्ट देने को कहा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधकों को उपायुक्त उद्योग से समन्वय स्थापित कर लक्ष्यापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी निवेश की समीक्षा में सभी को पत्र जारी कर परियोजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा यमुना के घाटों की डिसिल्टिंग हेतु पूर्व में आई मशीनों के प्रकरण को रखा गया, जिसमे संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस हेतु कोई मशीन नहीं आई। सूक्ष्म और लघु औद्योगिक इकाइयों को ग्रीन गैस पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन उपलब्ध कराने की पिछली बैठक में की गयी मांग, कि आगरा में कम मूल्य पर ग्रीन गैस मिले, जिस पर मंडलायुक्त महोदय ने ग्रीन गैस निर्धारण करने वाली कमेटी के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जहाँ पर गैस उपलब्ध करायी जा रही है, वहां प्रतिदिन गैस की दर देने हेतु निर्देशित किया। उद्योगपतियों ने जनपद आगरा में ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के अन्तर्गत कारपेट को शामिल कराने की मांग रखी थी, जिस हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया था कि इस हेतु जिला उद्योग बंधु समिति बैठक में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजें, जिस पर उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। बैठक में उद्योगपतियों द्वारा विभिन्न समस्याओं को रखा गया, जिनमें सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व सर्विस रोड की मरम्मत तथा लाईट लगाने की मांग की, जिस पर नगर निगम द्वारा बताया गया कि 25 लाईटें व सर्विस रोड की मरम्मत तथा साफ-सफाई नियमित की जा रही है। बैठक में उद्योगपतियों द्वारा एम0जी0 रोड पर हरीपर्वत व सेंटजॉन्स के बीच संकरा रेलपुल का चौड़ीकरण की बात रखी गई, जिस पर मंडलायुक्त महोदय ने लोकनिर्माण विभाग को कमेटी बनाकर प्रस्ताव बनाने को निर्देशित किया। खन्दौली के एक उद्योगपति ने बताया कि कुछ अपराधी तलवारें लेकर उनके फर्म के पास आकर लोगों को धमकाते हैं, जिस पर मण्डलायुक्त महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लॉ-इन-आर्डर को कायम रखने हेतु निर्देशित किया। कुछ शिकायतों को मौके पर ही समाधान व सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।बैठक में नगर आयुक्त  निखिल टीकाराम फुंडे, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  यशवर्धन श्रीवास्तव, लो0नि0वि0 अधिशासी अभियंता पी0 के0 शरद, संयुक्त आयुक्त उद्योग  अनुज कुमार, मण्डल के सभी उपायुक्त उद्योग, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित उद्योग बन्धु समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *