आगरा। राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में रविवार को टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच हुआ। रविवार को यह मैच गिरजेश तिवारी इलेवन और कुलदीप मिश्रा इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल में गिरजेश तिवारी इलेवन ने छह विकेट से जीत हासिल की। कुलदीप मिश्रा इलेवन की तरफ से सर्वाधिक 50 रन अभिनव यादव ने बनाए। विजेता टीम की तरफ से आशुतोष ने 41 रन, श्लोक ने तीन विकेट लिए, मैच के दौरान गिरजेश तिवारी, सुमित त्रेहान और निशांत कुशवाह मौजूद रहे। मैच के अंपायर तरुण सिंह रहे। मैन आफ द मैच आशुतोष रहे। इस दौरान राजेश शर्मा, रवि शर्मा पार्षद, अमृत मखीजा और मेघराज दियालानी आदि उपस्थित रहे।