ज़िगली ने देश भर में मनाया ‘इंटरनेशनल हैप्पी पैट्स डे’

Press Release

वैक्सीनेशन के दायरे से आगे बढ़कर पैट्स के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए लॉन्च किया हैप्पी पैट इंडैक्स

मुंबई (अनिल बेदाग): कोस्मो फर्स्ट लिमिटेड की ओर से भारत के प्रमुख टेक-इनेबल्ड ओमनी-चैनल पैट केयर ब्राण्ड ज़िगली ने पहले इंटरनेशनल हैप्पी पैट्स डे का जश्न मनाया। फ्रैंडशिप डे के दिन आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पैट्स और उनके पैरेंट्स के बीच के असाधारण रिश्तों का जश्न मनाना और ज़िम्मेदाराना पैट पैरेंटिंग को बढ़ावा देना था।

इस दिन 11 शहरों में स्थित ब्राण्ड के 23 एक्सपीरिएंस सेंटरों में दिन भर पैट्स और उनके पैरेंट्स के लिए रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को इंटरैक्टिव पैट योगा सैशन, पैट्स से जुड़े सामान्य ज्ञान पर आधारित मज़ेदार क्विज़ में हिस्सा लेने, प्रोफेशनल पैट फोटोग्राफर्स से फोटो खिंचवाने का मौका मिला। साथ ही इस अवसर पर पैट्स के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच, एंटी रैबीज़ वैक्सीनेशन, लाईव एंटरटेनमेन्ट तथा लोकप्रिय पैट इन्फ्लुएंसर्स के साथ मीट-एण्ड-ग्रीट सैशन्स भी आयोजित किए गए।

Donation

ज़िगली के आधुनिक ‘हैप्पी पैट इंडैक्स’ का लॉन्च इस दिन का मुख्य आकर्षण रहा, वैक्सीनेशन के दायरे से आगे बढ़कर पैट्स के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए इस टूल को डिज़ाइन किया गया है। जो पैट्स की देखभाल और उनके कल्याण में नए मानक स्थापित करेगा। साथ ही ूूण््रपहसलण्बवउ पर ऑनलाईन कई गतिविधियों की योजना भी बनाई गई।

इस अवसर पर श्री पंकज पोद्दार, ग्रुप सीईओ, कोस्मो फर्स्ट एवं ज़िगली ने कहा, ‘‘इंटरनेशनल हैप्पी पैट्स डे, पैट्स और उनके पैरेंट्स के जीवन को बेहतर बनाने के हमारे मिशन की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि है। हैप्पी पैट इंडैक्स के लॉन्च के साथ हम उस खुशी का जश्न मनाना चाहते हैं, जो पैट्स हमारे जीवन में लेकर आते हैं। साथ ही यह उनके स्वास्थ्य और खुशियों को बनाए रखने का अनूठा तरीका भी है। यह आयोजन ज़िम्मेदाराना पैट पैरेंटिंग को बढ़ावा देने की ज़िगली की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

वर्तमान में ज़िगली देश भर में अपना संचालन करता है, ऐसे में इंटरनेशनल हैप्पी पैट्स डे, का जश्न पैट केयर की दिशा में कंपनी के विश्वस्तरीय दृष्टिकोण को दर्शाता है। इंटरनेशनल ब्राण्ड्स के साथ साझेदारी के द्वारा ब्राण्ड उपभोक्ताआेंं को विश्वस्तरीय उत्पादों का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। पैट्स एवं उनके पैरेंट्स के बीच के असाधारण रिश्ते का जश्न मनाने के लिए पैट पैरेंट्स को इस मंच पर आमंत्रित किया गया। हर प्रतिभागी को कॉम्प्लीमेंटरी पॉ प्रिंट कीपसेक्स के माध्यम से अपने पैट के साथ यादगार अनुभव पाने का मौका मिला।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *