T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युवराज सिंह की भविष्यवाणीः सेमीफाइनल में पहुंचेंगी भारत समेत ये चार टीमें

SPORTS

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी द्वारा भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को एम्बेसडर बनाए जाने के बाद युवी ने वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत समेत चार टीमें पहुंचेंगी जिनमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो टूर्नामेंट में लगातार छह छक्के जड़ेगा। बता दें कि पुवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ते हुए 36 रन बनाए थे।

ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में।

युवराज सिंह ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में गत विजेता के पहुंचने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथी टीम पाकिस्तान को बताया है।

दरअसल, आईसीसी की ओर से यूवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें वह कुछ संथालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उनसे टूनर्मिट की सेमीफाइनलिस्ट टीम, वर्ल्ड कप 2007 का बेस्ट भूमेंट, इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का की प्लेयर, कौन सा खिलाडी 6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकता है? जैसे सवाल पूछे गए।

ये बल्लेबाज मार सकता है लगातार 6 सिक्स !

सिक्सर किंग युवराज सिंह से जब पूछा गया कि 120 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 6 छक्के कौन सा खिलाड़ी मार सकता है तो युवराज सिंह का जवाब था- हार्दिक पांड्या। इसके साथ ही यूवी ने यह भी कहा कि इस टूनर्मित में सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं क्योंकि यह अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर पाए

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी तक हार्दिक पांड्या गेंद या बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हार्दिक पांडया ने इस सीजन के 8 मैचों में सिर्फ 151 रन बनाए हैं जी कि 142 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। इस दौरान मुंबई इंडियंस के कातान का बललेचाची औसत महवा 21 रन का है। जबकि पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 346 रन जुटाए थे।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *