
आगरा, 23 फरवरी। तृतीय सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ। इस स्पर्धा का उद्देश्य न केवल खेल क्षमता को प्रोत्साहित करना है, बल्कि यह देश के युवाओं को खेलों की दुनिया में नई दिशा प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से यह स्पर्धा क्षेत्र के युवाओं को खेलों की दुनिया में नई दिशा प्रदान कर रही है। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह से सभी को गौरवान्वित किया। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के साथ साथ खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह कुशवाह और आगरा कैंट के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को न केवल स्वास्थ्यपूर्ण और अभिनव खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें समाज में योगदान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान प्रमुख रुप से प्रदीप भाटी , गौरी शंकर सिकरवार , ठाकुर हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र रघुवंशी ,, भूपेन्द्र सिंह ,, अभिनव मौर्य , रंजीत सामा , विजय सामा , हरीशंकर यादव , आदित्य कुमार जोशी , सुनी चन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।
1500m रेस
महिला श्रेणी की प्रथम विजेता शिवानी, द्वितीय विजेता अनामिका, तृतीय विजेता नीरू वर्मा रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता रोहित, द्वितीय विजेता धर्मेंद्र, तृतीय विजेता बृजमोहन चाहर रहे।
200m रेस
महिला श्रेणी की प्रथम विजेता सिया, द्वितीय विजेता निकिता यादव, तृतीय विजेता भावना यादव रहीं।
400m रेस
महिला श्रेणी की प्रथम विजेता पलक चाहर, द्वितीय विजेता प्रिया, तृतीय विजेता भावना यादव रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता उदय प्रताप सिंह, द्वितीय विजेता प्रमोद सिंह, तृतीय विजेता सोनू सिंह रहे।
100m रेस
महिला श्रेणी की प्रथम विजेता शिवानी, द्वितीय विजेता प्राची यादव, तृतीय विजेता काजल शर्मा रहीं।
हाई जंप
महिला श्रेणी की प्रथम विजेता गौरी, द्वितीय विजेता काजल, तृतीय विजेता सानिया रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता कन्हैया रहे।
लॉन्ग जंप
महिला श्रेणी की प्रथम विजेता अनामिका, द्वितीय विजेता गौरी तोमर, तृतीय विजेता सानिया रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता राघवेंद्र, द्वितीय विजेता भोला जादौन, तृतीय विजेता सचिन रहे।
खो खो (बॉयज)
कुआखेडा अकादमी, मां सरोज देवी स्कूल, हिलमेन स्कूल, श्रीमती सरोज देवी स्कूल, डेंटल निर्मल क्लिनिक, एल एन स्कूल शामिल रहे
कबड्डी बॉयज
अकोला स्टेडियम विजेतारहे और सेकंड सेमी फाइनल में पथोली विजेता रहे
गर्ल्स
पहले सेमी फाइनल में एके स्पोर्ट्स और दूसरे सेमी फाइनल में बरोदा विजेता रहे
शॉटपुट बालक
बॉयज श्रेणी में प्रथम विजेता कुशल, द्वितीय विजेता विष्णु, तृतीय विजेता पुष्पेंद्र सिंह रहे।
बालिका
वहीं बालिका श्रेणी में प्रथम विजेता सीमा सिकरवार, द्वितीय विजेता निकिता, तृतीय विजेता कविता रहे।
शनिवार दोपहर दो बजे होगा समापन
तृतीय सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह शनिवार को दोपहर दो बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।