यूपी की योगी सरकार ने महानवमी पर घोषित किया सार्वजनिक अवकाश, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी

State's





लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने महानवमी के अवसर पर शुक्रवार 11 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सार्वजनिक अवकाश के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। महानवमी के अवसर पर अवकाश के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पूर्व शिक्षा निदेशालय ने यूपी के परिषदीय स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी।

प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी प्रेरणा से राज्य में आधी आबादी को सशक्त करने के समेकित प्रयास हो रहे हैं।

महानवमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जगत जननी मां जगदम्बा की कृपा और उनसे प्रेम में ही हमारे जीवन की सार्थकता है। सभी को महानवमी की अग्रिम शुभकामनाएं।

साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *