टेस्ट बल्लेबाजों की ICC टॉप 10 रैंकिंग में पहली बार शामिल हुए यशस्वी जायसवाल

SPORTS

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। अपने टेस्ट करियर में पहली बार जायसवाल ने टॉप 10 में एंट्री कर ली है। वह दो स्थान ऊपर चढ़कर 727 रेटिंग अंक के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गए।

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जमकर रन बनाए हैं। जिसका उन्हें फायदा हुआ है।

जायसवाल ने अबतक चार मैचों में 94.57 की औसत और 78.63 के स्ट्राइक-रेट से 655 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक भी ठोके हैं। जायसवाल के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को भी फायदा हुआ है। रोहित भी दो स्थान ऊपर चढ़कर 720 रेटिंग अंक के साथ 13वें से 11वें पायदान पर आ गए हैं।

वहीं टॉप 10 में जायसवाल के अलावा दूसरा नाम विराट कोहली का है। कोई बिना कोई मैच खेले एक स्थान ऊपर चढ़ गए हैं। 744 रेटिंग अंक के साथ कोहली आठवे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने लंबी छलांग लगाई है। वह 22 स्थान चढ़कर 23वें नंबर पर पहुंचे हैं। उनके 661 रेटिंग अंक हैं। ग्रीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 174 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इस टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन 870 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं। रूट के 799 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ 771 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। स्मिथ की रेटिंग 2014 के बाद पहली बार 800 अंक से नीचे गिरी है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *