Agra News: सीएमओ कार्यालय में गोष्ठी आयोजित कर मनाया गया विश्व क्षय रोग दिवस, 100 दिन में 9.34 लाख की हुई टीबी स्क्रीनिंग

स्थानीय समाचार





आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन करके विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस की थीम- ‘यस वी कैन एंड टीबीः कमिट, इंवेस्ट, डिलीवर’ रखी गई है। सीएमओ ने कहा कि टीबी को हमें सामूहिक प्रयास से उन्मूलन करने की दिशा में काम करना है।

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत प्रत्येक सुविधाएं दूर दराज के इलाकों में भी उपलब्ध हों, जिससे आमजन को लाभ प्राप्त हो सके। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनसहभागिता से टीबी मुक्त भारत की कल्पना की जा सकती है।

डीटीओ डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान एक जनवरी से 24 मार्च तक चलाया गया। इसमें जनपद की कुल जनसंख्या (824664) को मैप्ड किया गया। 16835 निःक्षय शिविर लगाकर तथा दो निःक्षय वाहनों के माध्यम से 933420 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

अभियान के दौरान 16996 लोगों की नाट जांच की गई तथा 18204 लोगों की माइक्रोस्कोपी की जांच की गई। इसके अतिरिक्त अभियान अवधि में 4300 से अधिक क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।

अभियान अवधि में टीबी नोटिफिकेशन में जनपद आगरा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। डीटीओ ने बताया कि हैंड हेल्ड एक्सरे मशीन द्वारा वर्ष 2024 में 413 कैंप लगाकर 46865 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। कैंप में 45311 लोगों के एक्सरे किए गए तथा 12693 लोगों के स्पुटम के सैंपल भी लिए गए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *