“काजोल के साथ काम करना मास्टरक्लास जैसा अनुभव था”: द ट्रायल 2 एक्ट्रेस शीना

Entertainment

मुंबई। हिंदी फिल्म संत तुकाराम से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शीना ने हाल ही में काजोल के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं। शीना ने कहा कि उनके लिए द ट्रायल 2 केवल एक सीरीज़ नहीं, बल्कि यादों को दोबारा जीने जैसा अनुभव रहा।

शीना ने बताया कि उन्होंने अपने किरदार जैस्मिन लोबो को सच्चाई से निभाने के लिए काफी रिसर्च की थी। “मैंने कई चर्चों का दौरा किया और वहां के लोगों की जीवनशैली को करीब से समझा। इसके अलावा मैं बांद्रा की एक लड़की से भी मिली, ताकि जैस्मिन के किरदार की असलियत को महसूस कर सकूं। यह एक छोटी लेकिन बेहद अहम तैयारी थी, जिसने मुझे किरदार में डूबने में मदद की,” उन्होंने कहा।

काजोल के साथ काम करने के अनुभव पर बात करते हुए शीना ने कहा, “काजोल ने सीजन 2 में अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। उनके जैसा कोई और इस रोल में इतनी गहराई और भावनाएं नहीं ला सकता था। स्क्रीन पर वो गंभीर दिखती हैं, लेकिन असल जिंदगी में बेहद मज़ेदार और प्यारी इंसान हैं। उनके साथ शूटिंग करना न सिर्फ मज़ेदार, बल्कि एक मास्टरक्लास जैसा अनुभव था।”

उन्होंने आगे कहा, “काजोल की सबसे बड़ी खासियत उनकी स्वाभाविकता है। वो कभी भी एक ही सीन में एक जैसा इमोशन दोहराती नहीं थीं। हर टेक नया, ताजा और नेचुरल होता था। उनके साथ काम करते हुए मैंने सीखा कि कैमरे के सामने ‘लाइव’ रहना कितना जरूरी है। उनके ह्यूमर से सेट का माहौल हमेशा खुशनुमा रहता था, और यही बैलेंस उन्हें एक शानदार अभिनेत्री और इंसान बनाता है।”

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए शीना ने बताया, “सीज़न 2 देखते वक्त ऐसा लगा जैसे मैं फिर से उन दिनों में लौट गई हूं — वो हंसी, वो इमोशन्स और काजोल से मिली प्रेरणा सब याद आ गई। काजोल का अभिनय हमेशा मुझे अपने काम में और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। वो सच में एक अलग ही मुकाम पर हैं।”

बता दें कि द ट्रायल में शीना ने जैस्मिन लोबो का किरदार निभाया था — एक शांत और भावनात्मक क्रिश्चियन लड़की, जिसके लिए नयोनिका सेनगुप्ता (काजोल) कोर्ट में लड़ती हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शीना जल्द ही अपनी पैन-इंडियन फिल्म जातस्य मरणं ध्रुवम् में एक पावरफुल पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा शीना के पास कई और नए प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *