आगरा। स्वच्छता और जागरूकता का संदेश देने के लिए रविवार सुबह 8 बजे नगर निगम की ओर से 11 सीढ़ी स्थल पर विशेष प्लॉगिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मानव श्रृंखला बनाकर की गई। इसके बाद प्रतिभागियों ने आसपास की भूमि से प्लॉगिंग करते हुए प्लास्टिक, कूड़ा-करकट और गंदगी हटाई। गहरी सफाई के लिए झाड़ियों और जंगली घास को हटाने में जेसीबी मशीन की मदद ली गई। इस अवसर पर महिलाओं ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण का संकल्प लिया।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शहर को स्वच्छ बनाने में सहायक हैं, बल्कि लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। ताकि शहर को को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखा जा सके। कार्यक्रम में नगर निगम अधिकारियों, स्थानीय महिलाओं, स्वयंसेवकों और युवाओं सकमेत करीब दो सौ लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।